13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ, रणबीर, करीना रहे हैं इनके दीवाने… आम फैंस की तरह रहा है मोहब्बत और दीवानापन

megastar amitabh bachchan to kareena kapoor know about these celebs crush bud : सेलिब्रिटीज का क्रश हर किसी को होता है क्या हमारे पसंदीदा सेलिब्रिटीज को भी किसी सेलिब्रिटी का क्रश रहा है. अमिताभ बच्‍चन, रणबीर कपूर से लेकर करीना कपूर तक इन सेलेब्‍स को भी किसी ने किसी पर क्रश रहा है. आइए जानते हैं बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्रिटीज और उनके सेलिब्रिटीज क्रश के बारे में...

सेलिब्रिटीज का क्रश हर किसी को होता है क्या हमारे पसंदीदा सेलिब्रिटीज को भी किसी सेलिब्रिटी का क्रश रहा है. अमिताभ बच्‍चन, रणबीर कपूर से लेकर करीना कपूर तक इन सेलेब्‍स को भी किसी ने किसी पर क्रश रहा है. आइए जानते हैं बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्रिटीज और उनके सेलिब्रिटीज क्रश के बारे में…

करीना ने राहुल रॉय की फ़ोटो से कमरे को सजाया

करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप मोस्ट अभिनेत्री हैं. करीना के फैंस में आम ही नहीं कई खास सेलिब्रिटी ज शामिल हैं. दो साल पहले करीना कपूर खान ने नेशनल टीवी पर एक रियलिटी शो को जज करते हुए अपने फर्स्ट क्रश के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरा फर्स्ट क्रश मैं अभिनेता राहुल रॉय को कहूंगी. 90 के दशक में उनकी रिलीज फ़िल्म आशिकी को देखने के बाद मैं उनकी फैन हो गयी थी. उस फिल्म को थिएटर में मैंने आठ बार देखा था. मेरे रूम को मैंने राहुल रॉय की पोस्टर से सजाया भी था. आशिकी के गाने मुझे बहुत पसंद थे.

सैफ की दीवानी हैं परिणीति, शादी करना चाहती थी

इश्कजादे फेम अभिनेत्री परिणीति खुद को अभिनेता सैफ अली खान के इश्क में गिरफ्त करार देती हैं. परिणीति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट तक में इस बात को साझा कर चुकी हैं कि मैं सैफ अली खान की दीवानी रही हूं. मैं तो सैफ से शादी तक करना चाहती थी. मैंने करीना को भी ये बात बतायी है. चिप्स की पैकेट. जिसकी विज्ञापन सैफ करते थे.वो पैकेट्स का खाली रैपर मैं फेंकती नहीं थी सिर्फ खुद की ही नहीं बल्कि रख लेती थी क्योंकि उसमें सैफ की तस्वीर होती थी.

माधुरी दीक्षित की शादी का सुन खूब रोए थे रणबीर

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक रणबीर कपूर बचपन से माधुरी दीक्षित के दीवाने रहे हैं. उनकी अलमारी बचपन में माधुरी की तस्वीरों से भरी पड़ी रहती थी. रणबीर ने एक टॉक शो में इस बात को भी बताया था कि प्रेमग्रंथ के सेट पर जब अपने पिता ऋषि कपूर को रोमांस करते हुए देखा तो उन्हें लगा कि जैसे उनके साथ धोखा हुआ है. रणबीर ने ये भी बताया कि माधुरी की शादी की खबर सुनकर वो फूट फूट कर रोए थे.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को इस नाम से पुकारा, फैन बोलीं,’ मतलब क्‍या ही देख लिया मैंने तो…’

महारानी गायत्री देवी बिग बी को सुंदरता की प्रतिमूर्ति लगती थी

महानायक अमिताभ बच्चन ,प्रतिष्ठित मैगज़ीन वॉग द्वारा दुनिया की दस खूबसूरत महिलाओं में शुमार महारानी गायत्री देवी के मुरीद रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपनी कॉलेज के दिनों में ही गायत्री देवी पर मर मिटे थे. महारानी के प्रति अपने आकर्षण के बारे में बिग बी ने अपने ब्लॉग में भी कई बार लिखा है. वह जयपुर पोलो ग्राउंड में सिर्फ महारानी की खूबसूरती को निहारने जाते थे. बिग बी ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि व्यक्तिगत तौर पर भी कभी उनसे उनकी मुलाकात हो पाएगी. एक्टर बनने के बाद जयपुर की शूटिंग के दौरान महारानी ने कई बार उन्हें दावत पर बुलाया था.

आयुष्मान का पहला प्यार ताहिरा नहीं प्रीति जिंटा

मौजूदा दौर के सबसे प्रभावी अभिनेताओं में से एक आयुष्मान खुराना की लव लाइफ की जब भी बात होती है उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम आता है लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि आयुष्मान का पहला प्यार अभिनेत्री प्रीति जिंटा था.जिन्हें वह प्यार से प्रीति नहीं प्रिटी (खूबसूरत) जिंटा कहते थे.उनके कमरे और अलमारी दोनों प्रीति की तस्वीरों से भरे पड़े रहते थे. खास बात यह है कि जब आयुष्मान ने टीवी प्रेजेंटर के तौर पर अपनी शुरुआत की तो उन्होंने सबसे पहला इंटरव्यू प्रीति जिंटा का ही किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel