16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: IIT कानपुर में विकसित होंगे मेडिकल डिवाइस

आईआईटी कानपुर ने अब आईसीएमआर की टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी, जिसके बाद यहां मेडिकल डिवाइस विकसित किए जाएंगे.

Kanpur News: देश को मेडिकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए आईआईटी कानपुर ने प्रयास करना शुरू कर दिए हैं. अब आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी, जिसके बाद यहां मेडिकल डिवाइस विकसित किए जाएंगे.

इसके लिए संस्थान की बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग मेडिकल पर रिसर्च कर रहा है. आईसीएमआर ने आईआईटी कानपुर समेत पांच आईआईटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने के लिए एक समझौता किया है. समझौते के तहत आईसीएमआर के चिकित्सक विभिन्न समस्याओं को वैज्ञानिकों के साथ साझा करेंगे, फिर वैज्ञानिक रिसर्च कर नई डिवाइस और उपकरण विकसित करेंगे. जिससे कि देश आत्मनिर्भर बन सके.

इस कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के बीएसआई विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक और स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय मौजूद रहे. इस समझौते के तहत आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी गुवाहाटी में भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी.

Also Read: Kanpur Metro News: कानपुर के लोगों को क्रिसमस गिफ्ट देने की तैयारी, 25 दिसंबर से करें मेट्रो की सवारी

आईआईटी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आए पूर्व छात्र राकेश भार्गव ने कहा, कि देश में मेडिकल उपकरण नहीं बनाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह डायलिसिस मशीन को बनाने का काम शुरू करना चाहते है.

इनपुट:- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel