28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में संदिग्ध हालत में मौलवी की मौत, फांसी के फंदे पर लटके मिले दो शव, सड़क हादसों ने ली 2 की जान

बरेली में संदिग्ध हालत में मौलवी की मौत हो गयी है. मौलवी का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाया गया. मृतक मौलवी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मौलवी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक मौलवी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इसके साथ ही एक अन्य युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है, जबकि दो युवकों की सड़क हादसों में मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. बरेली देहात के देवरनिया थाना क्षेत्र के शाहपुर डांडी के इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद फैजान (20 वर्ष) का शव तिगरी गांव में स्थित मस्जिद के पास बने कमरे (हुजरे) में छत के कुडे से बंधे कपड़े के सहारे फांसी पर लटका मिला. मृतक एक चारपाई पर बैठी अवस्था में था. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद फैजान मथुरापुर स्थित एक मदरसे में आलिम की पढ़ाई कर रहा था.उसको बकैनिया गांव निवासी दोस्त अब्दुल मुस्तफा 3 दिन बाद होने वाली शादी में निकाह पढ़ाने के लिए घर से बुलाकर लेकर गया था.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मगर,फैजान ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव फांसी पर लटका मिला. इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने हत्या की आशंका जताकार पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अंगूरी डाडी गांव निवासी आदिल (26 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. आदिल का 2 महीने पूर्व पत्नी आशना से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद भी पत्नी नहीं लौटी. इसके बाद आदिल ने शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के परौर निवासी बशीर की बेटी शहबीन से दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पहली पत्नी आसना फिर से उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगी. जिसके चलते आदिल परेशान चल रहा था. वह मुंबई में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था. ईद पर घर लौटा था. उसके बाद से पहली पत्नी परेशान कर रही थी. जिसके चलते फांसी लगाकर जान दे दी.

Also Read: बरेली एसएसपी की ड्यूटी से गायब दो सिपाहियों पर गिरी गाज, 40 दिन में 77 पुलिस कर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला
तहसील कर्मी की हादसे में मौत

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के जुन्हाई गांव निवासी आकाश (22 वर्ष) की गांव जूनहाई के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश की मां चलने में असमर्थ है. जिसके चलते वह मां के स्थान पर मीरगंज तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम करता था. वह ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था.उसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस ने मृतक की जेब से मोबाइल फोन निकलकर परिजनों को सूचना दी. परिजन तुरंत पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त की. इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा.

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी वेद प्रकाश (24 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि वेद प्रकाश अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने को साइकिल से निकला था.उसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया.पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें