10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में सामूहिक करम महोत्सव आयोजित, झूमे लोग

खूंटी जिले में धूमधाम से करम का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर करम पूजा का आयोजन किया गया. पुलिस केंद्र में भी धूमधाम से करम पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अमन कुमार शामिल हुये.

Khunti News: खूंटी जिले में धूमधाम से करम का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर करम पूजा का आयोजन किया गया. पुलिस केंद्र में भी धूमधाम से करम पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अमन कुमार शामिल हुये. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना किया. सभी को करम पर्व की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों की पहचान पूरे विश्व में है. करम मनुष्य का प्रकृति से जुड़ाव को दर्शाता है. यह पर्व प्रकृति को संरक्षित करने का भी संदेश देता है.

सामूहिक नृत्य का भी हुआ आयोजन

इस अवसर पर सामूहिक नृत्य का भी आयोजन किया गया. जिसमें एसपी अमन कुमार, एसडीओ जितेंद्र सिंह मुंडा सहित अन्य अतिथि मांदर लेकर नृत्य किया. मौके पर मुख्य रूप से सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेट राधेष्याम सिंह, टूआईसी पीआर मिश्र, एएसपी रमेश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक, सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी, कुमार देवब्रत, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर मड़की सहित अन्य उपस्थित थे.

करम महोत्सव में झूमे लोग

करम महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय करम अखाड़ा में सामूहिक करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दोपहर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, एसडीओ जितेंद्र सिंह मुंडा सहित अन्य ढोल-मांदर लेकर नृत्य किया. मौके पर मुख्य रूप से चार्ल्स पाहन, दुर्गावती ओडिया, लीलू पहन, पाण्डेय मुंडा, बिरर्स मुड़ा, छत्रपति मुंडा, दामू मुंडा, राम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डौगड़ा में हर्षोल्लास के साथ मना करम पर्व

सरना धर्म सोतोः समिति केंद्र डौगड़ा में करम पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. धर्मगुरु सोमा कंडीर और धर्मगुरु भैयाराम ओड़ेया की अगुवाई में पूजा-पाठ कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गयी. धर्मगुरु बगरय मुंडा ने करम कहानी के माध्यम से अनुयायियों को संदेश दिया कि करम न केवल एक त्योहार नहीं बल्कि यह अपने कर्मों के प्रति आत्मचिंतन-मंथन तथा विचार करने का अवसर है. कहा कि करम प्रेम व भाईचारा बढ़ाने का एक माध्यम है. मौके पर बिरसा कंडीर, मंगा ओड़ेया, डॉ सीताराम मुंडा, महादेव मुंडा, मथुरा कंडीर, सुगना पहान, टुटी ओड़ेया सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel