37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वेलोसिटी वेरिएंट में आ गई मारुति की मॉस्ट पॉपुलर कार, 43,000 रुपये की एक्सेसरीज फ्री

मारुति सुजुकी इंडिया ने फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है. इसके अलावा, इसमें कंपनी की ओर से कई कॉस्मेटिक एक्सेसरीज भी दिए जा रहे हैं.

Maruti Fronx Crossover Turbo Velocity: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति ने बाजार में फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी कार को लॉन्च कर दिया है. यह कार मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कारों में से एक है. खबर है कि कंपनी ने महज 10 महीने में ही इस कार की करीब 1 लाख इकाइयों की बिक्री कर दी है. कार इस डिमांड को बनाए रखने के लिए ही उसने इसके नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है. सबसे बड़ी बात यह है कि मारुति इस कार की खरीद पर ग्राहकों को करीब 43,000 रुपये की एक्सेसरीज फ्री में दे रही है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी का वेरिएंट

मारुति सुजुकी इंडिया ने फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है. इसके अलावा, इसमें कंपनी की ओर से कई कॉस्मेटिक एक्सेसरीज भी दिए जा रहे हैं. कंपनी की ओर से इस कार की खरीद करने पर ग्राहकों को 43,000 रुपये की करीब 16 एक्सेसरीज फ्री में दी जा रही है.

मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी का एक्सटीरियर

मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी के एक्सटीरियर में स्टाइलिंग किट (ग्रे प्लस रेड), डोर वाइजर प्रीमियम, फ्रंट बम्पर पेंटेड गार्निश, ओआरवीएम कवर, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर बम्पर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, व्हील आर्च गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश एंड बैक डोर गार्निश और रेड डैश डिजाइनर मैट दिए गए हैं. इसके अलावा, इसके अल्फा और जेटा वेरिएंट में नेक्सक्रॉस बोर्डो फिनिश स्लीव सीट कवर, डेल्टा प्लस वेरिएंट में नेक्सक्रॉस ब्लैक फिनिश सीट कवर और कार्बन फिनिश वेरिएंट में इंटीरियर स्टाइलिंग किट और 3डी बूट मैट मिलते हैं.

Also Read: चांदी की रोल्स रॉयस से चलते थे भरतपुर के महाराजा, शादी में रजवाड़ों को देते थे उधार

मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी का इंजन

मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर टर्बो वेलोसिटी की लोकप्रियता के पीछे इसका स्पोर्टी प्रोफाइल और यूनिक कूप स्टाइल वाली स्लोपिंग रूफलाइन का हाथ है. फ्रोंक्स टर्बो वेलोसिटी एडिशन में 1.0-लीटर K-सीरीज टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यह 100.06 पीएस की अधिकतम पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर एनए पेट्रोल है. यह 89.73 पीएस और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 एमटी और 5एएमटी दिए गए हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने फ्रोंक्स को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया है. इसमें 1.2-लीटर सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 77.5 पीएस और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रोंक्स सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Also Read: किलर लुक में आ रही Toyota की 7 सीटर नई हाइराइडर, मारुति की फैसिलिटी में हो रही तैयार

75,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही कंपनी

खबर यह भी है कि मारुति सुजुकी फरवरी 2024 में फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर करीब 75,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है. एक्स–शोरूम में मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.04 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: नेक्सन-वेन्यू को चुनौती देगी Mahindra की ये नई कार, दे रही है फाइनल टेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें