14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Md Shahabuddin के घर बजेगी शहनाई : बेटा बनेंगे दूल्‍हा, बेटी का भी होगा निकाह

Shahabuddin son get married ओसामा शहाब दूल्‍हा बनने जा रहे हैं. 13 अक्‍टूबर को ओसामा के सिर पर सेहरा सजेगा.उनकी होने वाली बेगम पेशे से डाक्‍टर हैं. ओसामा राजद के बाहुबली दिवंगत पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बेटे हैं.

सिवान.ओसामा शहाब दूल्‍हा बनने जा रहे हैं. 13 अक्‍टूबर को ओसामा के सिर पर सेहरा सजेगा. उनकी होने वाली बेगम पेशे से डाक्‍टर हैं. ओसामा राजद के बाहुबली दिवंगत पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बेटे हैं. मो शहाबुद्दीन की बेटी हेरा सहाब की भी 16 अक्‍टूबर को निकाह है. इसी दिन ओसामा का वलीमा भी होगा. हेरा सहाब शौहर भी डॉक्टर हैं.

डॉक्टर हैं मो शहाबुद्दीन की बहू और दमाद

ओसामा की बेगम भी सिवान के ही जीरादेई के चांद पाली की रहने वाली है. वो दिवंगत सांसद के रिश्‍तेदार आफताब आलम की पुत्री हैं. आफताब आलम दुबई के एक बैंक में मैनेजर हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligadh Muslime University)से डॉ. आयशा ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आयशा को शहाबुद्दीन ने ही बहू के रूप में पसंद किया था. पिता की पसंद की लड़की से ही ओसामा शहाब का निकाह होने जा रहा है. हेरा शहाब (शहाबुद्दीन की बेटी) का निकाह भी एक माह पूर्व ही मोतिहारी के प्रतिष्ठित किसान सैयद इफ्तखार खान के वे पुत्र से तय हुआ है. हेरा शहाब के शौहर शादमान ने भी डाक्‍टर हैं. उन्होंने भी एमबीबीएस की पढाई की है.

शादी में खास मेहमान ही होंगे शामिल

ओसामा और हेरा शहाब के निकाह पर सबकी नजरें टिक गई हैं. बाहुबली सांसद के बेटे और बेटी की शादी का जश्‍न कैसा होगा, इसका सभी को इंतजार है. परिवार के लोगों का कहना है कि हाई प्रोफाइल शादी होने के कारण खास लोग को ही आमंत्रित किया जायेगा. बताते चलें कि इसी वर्ष पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का इंतकाल दिल्‍ली के दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में हो गया था. इसके बाद उनकी पत्नी की भी तबीयत काफी खराब हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें