12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मेरी एक टांग नकली है, मैं राजनीति की बड़ी खिलाड़ी…’ अस्पताल में TMC सुप्रीमो ममता, सोशल मीडिया पर MEMES

Mamata Hospital Latest Update: पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से चुनाव में लड़ रही टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अस्पताल में हैं. बुधवार को नंदीग्राम में ममता बनर्जी ‘हमले’ के बाद घायल हो गई थीं. इस मामले पर बीजेपी-टीएमसी आमने सामने है. सोशल मीडिया पर भी ममता बनर्जी की चोट को लेकर बवाल मचा हुआ है.

Mamata Hospital Latest Update: पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अस्पताल में हैं. बुधवार को नंदीग्राम में ममता बनर्जी हमले के बाद घायल हो गई थीं. इस मामले पर बीजेपी-टीएमसी आमने सामने है. सोशल मीडिया पर भी ममता बनर्जी की चोट को लेकर बवाल मचा हुआ है. यूजर्स तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं.

Also Read: तो, नंदीग्राम के वोटर्स CM चुनने वाले हैं… 12 को शुभेंदु का नामांकन, ममता की ‘चोट’ से चढ़ा पारा, हॉटसीट का हाल क्या है?


CM सोशल मीडिया पर #ममता_बनर्जी ट्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर #ममता_बनर्जी ट्रेंड कर रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की चोट पर ट्विटर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. दर्शन श्रीखंड नामक यूजर ने एक्टर अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म वेलकम के जरिए सीएम ममता बनर्जी की चोट पर चुटकी ली है. दूसरी तरफ, सनी नामक यूजर ने ममता बनर्जी की तुलना बॉलीवुड की एक्ट्रेस से की है.

https://twitter.com/NIKHIL__THAKUR/status/1369924464926810114
Also Read: TMC पर ‘चोट’ कोलकाता में, ममता घायल हुईं हल्दिया में, PM मोदी ने कहा था- …नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो…
सीएम ममता बनर्जी को 2021 का ऑस्कर…

ममता बनर्जी की चोट पर निखिल ठाकुर नामक यूजर ने ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को याद किया है. निखिल ठाकुर लिखते हैं- एंड 2021 ऑस्कर अवॉर्ड गोज़ टू ममता बनर्जी. (सीएम ममता बनर्जी 2021 की ऑस्कर विजेता). कई यूजर्स बॉलीवुड फिल्मों से ममता बनर्जी की चोट पर मीम्स पोस्ट कर रहे हैं.


https://twitter.com/HarenderSinghal/status/1369876949632315402
Also Read: TMC वर्कर्स से शांत रहने की अपील, ममता दीदी ने अस्पताल के बिस्तर से और क्या संदेश दिया है?
यूजर्स ने प्रशांत किशोर को भी नहीं छोड़ा…

ट्विटर पर यूजर्स टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी नहीं छोड़ रहे. यूजर्स ममता बनर्जी के अस्पताल में भर्ती होने के पीछे प्रशांत किशोर का माइंडगेम बता रहे हैं. यूजर जेनिश पटेल ने ममता बनर्जी की तसवीर शेयर करके प्रशांत किशोर पर चुटकी ली है. वहीं, कई यूजर ने पद्मावत फिल्म के डायलॉग ये तोहफा हमने खुद को दिया है के जरिए भी सीएम ममता बनर्जी की चोट पर तंज कसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें