9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.97 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगे ‘मंईयां सम्मान’ के 2500 रुपए, सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे

Maiya Samman Yojana Latest Update: झारखंड की हर महिला को मंईयां सम्मान योजना का इंतजार रहता है. खासकर उन महिलाओं को जिनके खाते में पहले से पैसे आते रहे हैं. अब सत्यापन में बड़े पैामाने पर कागजात में गड़बड़ी मिली है. इसके बाद लाखों महिलाएं झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना से वंचित हो रही हैं. अब ऐसी महिलाओँ का क्या होगा. पैसे मिलेंगे या नहं मिलेंगे. झारखंड की किन महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ आगे मिलेगा. सब यहां पढ़ें.

Maiya Samman Yojana Latest Upate: ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की 2,97,301 लाभुकों के डाटा सत्यापन में सही नहीं पाया गया. इसलिए इन लाभुकों की जनवरी से मार्च तक की राशि फिलहाल होल्ड पर है. जनवरी से मार्च तक 53,64,490 लाभुकों को राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. सत्यापन के दौरान जिन लाभुक के कागजात सही नहीं पाये गये हैं, उनमें से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं प्रखंड कार्यालयों में और शहरी क्षेत्र की महिलएं अंचल कार्यालयों में अपने जरूरी कागजात दोबारा जमा करा रही हैं. कागजात के सत्यापन के बाद ही इन्हें राशि दी जायेगी.

10 जिलों में 2 लाख से अधिक लाभुकों के डाटा मिसमैच

झारखंड के 10 जिले ऐसे हैं, जहां 2 लाख से अधिक लाभुकों का डाटा सत्यापन में फेल हो गया है. 2 जिलों 30 हजार, जबकि 3 जिलों में 20 हजार से अधिक लाभुकों का डाटा सत्यापन में फेल हो गया है. 5 ऐसे जिले हैं, जहां ऐसे लाभुकों की संख्या 15 हजार से अधिक है. इन लाभुकों द्वारा जमा कराये गये कागजात रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रहे. इसके अलावा कुछ जानकारियां भी गलत हैं.

कागजात में सबसे ज्यादा गड़बड़ी धनबाद में

दिसंबर 2024 और इसके बाद जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक धनबाद में सबसे अधिक लाभुकों के कागजात सत्यापन में सही नहीं पाये गये. धनबाद में जनवरी से मार्च तक 3,61,253 लाभुकों को मंईयां सम्मान की राशि दी गयी है. यह दिसंबर की तुलना में 38,777 कम है. इन लाभुकों की राशि फिलहाल होल्ड पर है.

इसे भी पढ़ें : Maiya Samman Yojana: इस आसान तरीके से चेक करें अपने मंईयां सम्मान योजना का स्टैटस

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ में 32408 लाभुकों के कागजात सत्यापन में फेल

इसके अलावा पाकुड़ में 32,408 लाभुकों के कागजात सत्यापन में फेल हो गये. इस माह से वैसे लाभुकों को ही राशि दी जायेगी, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा है. जिलों को बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर इस प्रक्रिया को पूरा करने को कहा गया है.

सत्यापन में कागजात मिसमैच होनेवाले लाभुकों के जिलावार आंकड़े

जिलासंख्या
पलामू18,482
चतरा9,632
धनबाद38,777
गिरिडीह15,611
जामताड़ा6,340
पाकुड़32,408
दुमका15,195
गढ़वा6,141
गोड्डा25,671
बोकारो11,295
सिमडेगा3,956
पश्चिमी सिंहभूम23,891
सरायकेला 9,991
कोडरमा3,778
देवघर20,590
लोहरदगा9,033
रामगढ़3,774
रांची19,764
गुमला 8,937
खूंटी2,514
हजारीबाग 19,651
लातेहार 8,867
साहिबगंज1,105

इसे भी पढ़ें

सूर्य किरण टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ किया रिहर्सल, रांची के इस इलाके में 20 अप्रैल तक तक निषेधाज्ञा

शिक्षा और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण को समर्पित था डॉ रोज का जीवन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel