7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर इंपैक्ट : आदिम जनजाति बिरहोर बहुल गांव जोड़ासरजम के विकास का खींचा जा रहा खाका, बदलेगी तस्वीर

कुचाई (शचींद्र कुमार दाश) : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई की आदिम जनजाति बहुल अरुवां पंचायत के जोड़ासरजम गांव के विकास के लिए ग्रामीणों की राय जानने को लेकर मुखिया महेश्वर उरांव, पंचायत सचिव अशोक महतो व स्वयंसेवक मुकुन मुरारी महतो गांव पहुंचे. गांव के आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर गांव के विकास के संबंध में उनसे जानकारी ली.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आखिर क्यों ली बोकारो के एक पीड़ित परिवार की सुध ? पढ़िए ये रिपोर्ट

ग्रामीणों ने बताया कि उनके समक्ष आजीविका सबसे बड़ी समस्या है. ग्रामीणों ने पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत बकरी, मुर्गी व सुकर पालन कर आजीविका चलाने की इच्छा जतायी. इसके साथ ही सरकार से गांव में तालाब और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो परिवारों का पक्का आवास नहीं है. बिरसा आवास योजना के तहत पक्का आवास लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : लातेहार में आक्रोशित टानाभगतों ने किया है रेलवे ट्रैक जाम, पलामू में खड़ी है नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल ट्रेन, बसों से भेजे जा रहे हैं यात्री

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अधिकतर लोग पेड़ की छाल व सीमेंट की बोरी से रस्सी बना कर बेचने का कार्य करते हैं. पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत रस्सी बनाने के कार्य के लिये भी सरकारी सहयोग की मांग की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने हैंडीक्राफ्ट के जरिए ये आजीविका की व्यवस्था करने की भी मांग की. इस संबंध में अरुवां (कुचाई) के पंचायत सचिव सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक महतो ने बताया कि जोड़ासरजम गांव की समस्याओं पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के विकास के लिये उनसे राय ली गयी. इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर बीडीओ को सौंप दिया गया है.

Also Read: Good News : आदिम जनजाति बहुल गांवों की बदलेगी सूरत, बनेंगे आदर्श गांव

प्रखंड मुख्यालय से आईटीडीए परियोजना निदेशक के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत गांव का विकास किया जायेगा. मालूम हो कि प्रभात खबर ने दो सितंबर के अंक में जोड़ासरजम गांव की समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी.

Also Read: आदिम जनजाति बिरहोर आज भी आजीविका के लिए सरकारी योजनाओं से हैं कोसों दूर, कोरोना काल में परिवार का गुजारा हुआ मुश्किल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel