15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kuch Kuch Hota Hai के सेट पर टाइम नहीं देते थे सलमान खान! डुप्लीकेट की मदद से इस सॉन्ग को किया गया था शूट

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान और काजोल स्टारर कुछ कुछ होता है को लेकर फराह खान ने कुछ दिलचस्प किस्से सुनाये. उन्होंने कहा कि सलमान सेट पर बहुत कम आया करते थे. उनके शॉर्ट डुप्लीकेट को करना पड़ता था.

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने हाल ही में कुछ कुछ होता है के गाने साजन जी घर आए के बारे में कई दिल्चस्प बातें बताई. उन्होंने डांस रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर खुलासा किया कि ज्यादातर सीन्स सलमान खान के डुप्लीकेट द्वारा किए गए थे, क्योंकि वह हर दिन बहुत कम घंटों के लिए सेट पर आते थे. बता दें कि कुछ कुछ होता है में सलमान ने अमन का किरदार निभाया था.

साजन जी घर आए के बारे में सामान्य ज्ञान

प्रोमो में फराह एक डांसर से बात करती नजर आ रही हैं, जिसने कुछ कुछ होता है में सलमान की डुप्लीकेट भूमिका निभाई थी. वह कहती हैं, “रितजी बहुत प्यारा था यार.. मैं बताती हूं साजन जी घर आए में, सलमान का आधा गाना सलमान का डुप्लीकेट रितजी ने किया है. सलमान का मेन एंगल ही था. बाकी बैक शॉट, टॉप शॉट, वाइड शॉट, सब रितजी करता था. छैंया छैंया गाने के असली डांसर्स को शो में फराह के लिए सरप्राइज के तौर पर बुलाया गया था. फराह ने उनमें से अधिकांश की पहचान की और कुछ कुछ होता है की कहानी साझा की. सोनी ने प्रोमो को कैप्शन के साथ साझा किया, “तो आपको कैसी लगी ‘सजनजी’ के पीछे की ये कहानी? सिनेमा से जुड़े और भी किस्से हम लाए हैं आपके लिए खास #DanceKaFest.” आने वाला एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा.

जब करण जोहर को अमन के रोल के लिए नहीं मिला था कोई

साल 2021 में, निर्देशक करण जौहर ने खुलासा किया था कि सलमान ‘कुछ कुछ होता है’ में अमन की भूमिका निभाने के लिए क्यों तैयार हुए थे. इंडियन आइडल 12 में अपनी उपस्थिति के दौरान इसके पीछे की कहानी साझा करते हुए, करण ने कहा था कि उन्होंने कुछ अभिनेताओं से संपर्क किया था, लेकिन कोई भी शाहरुख खान की फिल्म में दूसरी मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि जब वह एक पार्टी में सलमान खान से मिले और उन्हें अमन की भूमिका के लिए उपयुक्त अभिनेता नहीं मिलने के बारे में बताया, तो सलमान ने जवाब दिया, “इस फिल्म को करने के लिए पागल होना चाहिए और मैं वो पागल हूं.”

Also Read: प्रेग्नेंट Ileana DCruz ने दुनियावालों को दिखाया अपने बॉयफ्रेंड का चेहरा, बोलीं- ये प्यारा इंसान चट्टान के…
सलमान फिल्म करने के लिए क्यों राजी हुए?

बाद में, जब करण ने सलमान को स्क्रिप्ट सुनाई थी, तो वह फर्स्ट हाफ सुनने के बाद ही फिल्म के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन जब करण ने स्पष्ट किया कि उन्हें अभी अमन की भूमिका के बारे में बताना है, तो सलमान ने कहा, “क्या फर्क पड़ता है, मैं आपके पिता को जनता हूं, ये फिल्म मैं उनके लिए कर रहा हूं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel