10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर के बयान के मुरीद हुए KRK, जब एक्टर ने किसी भी फिल्म की रीमेक में काम करने से कर दिया था सख्त मना

रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पूरी तरह से रीमेक के खिलाफ हैं, क्योंकि एक फिल्म में काम करने का कोई फायदा नहीं है, जो पहले ही सफल हो चुकी है. अब केआरके ने उनके इस स्टेटमेंट की जमकर तारीफ की है.

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर खान यानी केआरके ने रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें अभिनेता ने कहा था कि वह रीमेक के खिलाफ हैं. केआरके ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘यह रणबीर कपूर का शानदार बयान है.’ वीडियो में रणबीर ने कहा कि वह कुछ मौलिक बनाना चाहते हैं और वह किसी और की फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहेंगे. रणबीर ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उनकी फिल्मों का रीमेक बनाएं.

रीमेक के खिलाफ हैं रणबीर कपूर

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि नए निर्देशक आ रहे हैं. हम फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे समय में हैं, जहां हर कोई बहादुर बन रहा है, जोखिम उठा रहा है. अभिनेता ऐसे किरदार निभा रहे हैं, जो शायद वे पहले कभी नहीं करेंगे.” हर लीडिंग हीरो एक कैरेक्टर की तरह सोच रहा है. यह एक ऐसा अद्भुत बदलाव है, जो फिल्म इंडस्ट्री में आया है. मैं ऐसी फिल्म क्यों करूं, जिसे कोई पहले ही कर चुका है और जो बड़ी सफल हो. मैं कुछ नया, कुछ मूल बनाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्म का रीमेक बनाएं, मैं किसी और की फिल्म का हिस्सा क्यों बनूं.


ओरिजनल कंटेंट पर देना चाहिए ध्यान

पिछले महीने रणबीर ने फिर से एक इंटरव्यू में रीमेक पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने टाइम्स नाउ डिजिटल से कहा था, “मुझे लगता है कि अपने करियर की शुरुआत में भी, मैं फिल्म रीमेक के खिलाफ था, यहां तक​कि एक गाने की रीमेक मैंने की थी. बचना ऐ हसीनो, उसमें भी मुझे थोड़ी समस्या थी, लेकिन मैं उस समय इंडस्ट्री में बहुत नया था, इसमें मेरा कोई कहना नहीं था. मेरा मानना​है कि मैं उस स्थिति में हूं, जहां मैं ओरिजनल कंटेंट बना सकता हूं, मैं हमेशा मानता हूं कि अगर कोई फिल्म बनी है, तो वह सर्वोत्तम क्षमताओं के लिए बनाया गया है और इसे फिर से बनाना और इसका बेहतर संस्करण बनाना बहुत कठिन है.”

Also Read: Bholaa की सक्सेस पर राजकुमार संतोषी ने तोड़ी चुप्पी कहा, अजय देवगन पर के सिर पर कभी भी सफलता…
रीमेक वाली फिल्म में ये कैरेक्टर बनना चाहते हैं रणबीर कपूर

उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाए तो वह अमर अकबर एंथनी में एंथनी की भूमिका निभाना चाहेंगे. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में एंथोनी की भूमिका निभाई थी, जिसमें रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने अकबर और विनोद खन्ना ने अमर की भूमिका निभाई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर फिलहाल अपनी अगली फिल्म एनिमल पर काम कर रहे हैं. वह कई महीनों से फिल्म के लिए भारी दाढ़ी रख रहे हैं. श्रद्धा कपूर के साथ उनकी हालिया रिलीज तू झूठी मैं मक्कार ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें