मुख्य बातें
krishna janmashtami 2020 kab hai, janmashtami vrat 2020 in mathura, iskcon, drik panch, date and time, Muhurat and Rashi Prabhav : आज भी देश में मथुरा सहित कई जगहों पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. इस साल अष्टमी तिथि 11 और 12 अगस्त दो दिन तक है. यही कारण है कि कल यानी मंगलवार को बहुत जगहों पर लोगों ने जन्माष्टमी व्रत और जन्मोत्सव मनाया तो कई जगहों पर आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. कृष्ण की नगरी मथुरा में भी आज ही जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से भक्तों की भीड़ कहीं नहीं रहेगी लेकिन डिजिटल दर्शन की व्यवस्था की गई है. इस बार जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र रहेगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा. पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है. जन्माष्टमी के पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. आइए जानते है कि किस तिथि को जन्माष्टमी मनाना शुभ रहेगा…
