22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP नेता राकेश सिंह बर्दवान से गिरफ्तार, कोलकाता पुलिस ने दो बेटों को हिरासत में लिया, तीन घंटे तक घर की तलाशी के बाद की कार्रवाई

BJP Leader Rakesh Singh Arrested, Pamela Goswami Drugs Case: भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह के दो बेटों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इन्हें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उधर, खबर है कि राकेश सिंह को पूर्वी बर्दवान (Bardhaman) के गलसी से गिरफ्तार कर लिया गया है. BJP Leader Rakesh Singh Arrested by Kolkata Police from Galsi in Purba Bardhaman district, BJP Leader Rakesh Singh Arrested in Pamela Goswami Drugs Case.

BJP Leader Rakesh Singh Arrested : कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह को पूर्वी बर्दवान के गलसी से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले दोपहर बाद उनके घर पर तीन घंटे तक तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. उनके दो बेटों को पुलिस ने सरकारी काम में बाधा देने के मामले में हिरासत में ले लिया. उसके बाद राकेश सिंह की गिरफ्तारी हुई.

भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह को हाइकोर्ट से जमानत नहीं मिली, तो कोलकाता पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गयी. लेकिन, उनके बच्चों ने गेट के अंदर दाखिल होने से पुलिस वालों को रोक दिया. मीडिया की मौजूदगी में काफी देर तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. बाद में कुछ शर्तों के साथ पुलिस को अंदर दाखिल होने दिया गया.

भाजपा की युवा महिला नेता पामेला गोस्वामी ने ड्रग्स के साथ कोलकाता से गिरफ्तारी के बाद चीख-चीखकर कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय के करीबी भाजपा नेता ने ही उसे फंसाया है. इसके बाद राकेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैयार होने लगी. मंगलवार को जब हाइकोर्ट ने राकेश सिंह को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया, तो पुलिस उनके घर पहुंच गयी.

पुलिस को देख राकेश सिंह के बच्चे गेट के बाहर खड़े हो गये. पुलिस को अंदर दाखिल होने से रोक दिया. पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. अंत में कहा गया कि पुलिस अंदर जायेगी और जो कुछ भी कार्रवाई होगी, उसकी वीडियोग्राफी की जायेगी. इसके बाद पुलिस वालों को अंदर जाने की अनुमति दी गयी.

Also Read: बंगाल अब आपको अपनी बेटी नहीं, घुसपैठियों की फूफी और रोहिंग्या की खाला मानता है, ममता और अभिषेक पर बरसे शुभेंदु

दरअसल, भाजपा नेता राकेश सिंह को कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया था. कोलकाता पुलिस के नोटिस के खिलाफ राकेश सिंह ने कलकत्ता हाइकोर्ट चले गये. जस्टिस सब्यसाची भट्टाचार्य ने मामले की सुनवाई करते हुए राकेश सिंह को राहत देने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने पिछले दिनों पामेला गोस्वामी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पामेला के पास से पुलिस ने 100 ग्राम कोकीन बरामद किये थे. इस मामले में पामेला गोस्वामी ने राकेश सिंह पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है.

Also Read: ममता बनर्जी के दुलारे आइपीएस राजीव कुमार मामले में CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह फैसला
नारकोटिक्स सेल ने पूछताछ के लिए राकेश को बुलाया था

इसके बाद ही कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने राकेश सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया और मंगलवार को उन्हें लालबाजार मुख्यालय में तलब किया. राकेश ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर कोलकाता पुलिस के नोटिस तथा उनके खिलाफ किसी भी सख्त कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. लेकिन, कोर्ट ने उनकी दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया.

Also Read: Saradha Scam: ममता के करीबी आइपीएस राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें