19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News:5 दिसंबर से आयोजित होगा कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव,अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान नहीं होंगे शामिल

5 दिसंबर को फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन होगा जो कि 12 दिसंबर तक चलेगा. नंदन के अलावा, न्यू टाउन में नजरूल तीर्थ सहित कई अलग-अलग स्थानों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज 5 दिसंबर को होगा.उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) की रौनक बढ़ायेंगे. फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के इस बार आने की संभावना कम है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता सलमान खान तथा टाइगर श्राफ के फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने की संभावना जताई जा रही है. हर साल आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. हाल ही में कोलकाता आये सलमान खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि सलमान खान भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे.


अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान नहीं होंगे शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष आयोजित होने वाले कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान के शामिल होने की संभावना कम है. हालांकि बाॅलीवुड के अन्य सितारों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की काफी अहम भूमिका रहती है हालांकि इस बार कोलकातावासियों को निराशा मिलने वाली है.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने 10 दिन के अंदर दोबारा बुलाई कैबिनेट बैठक, कल सीएम ले सकती है कई बड़े फैसले
फिल्म फेस्टिवल क्या हो सकता है खास

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवार्ड के साथ इसे 5 वर्गों में बांटा जा सकता है. इन पांच वर्गों में मूर्निंग इमेज, भारतीय भाषा की फिल्में, शॉर्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंटरी शामिल है. इसके साथ ही कई नए वर्ग शामिल किए गए. आयोजन कमेटी का कहना है कि फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में हमारे लिए यह खुशी की बात है कि ऐसे में विदेशों से प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ेगी. इस बार फिल्मोत्सव का उद्घाटन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करेंगे. उनके साथ-साथ इस फिल्मोत्सव में सुपर स्टार सलमान खान व अनिल कपूर भी पहुंच रहे हैं यह हमारे लिये बेहद आनंदायक बात है.

Also Read: अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोयला मामले में नहीं साबित कर सके कुछ, इसलिए शिक्षक भर्ती मामले में भेज रहे है समन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel