27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर से आये प्रसाद की यह वेबसाइट करेगी फ्री डिलीवरी, जानिए आप तक कैसे पहुंचेगा

Ram Mandir Prasad Free Delivery - खादीऑर्गेनिक (khadiorganic) एक वेबसाइट है, जिसने दावा किया है कि वह राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी हर घर पहुंचाएगा. दरअसल Khadiorganic वेबसाइट DrillMaps India Private Limited का एक हिस्सा है.

How to Book Ayodhya Ram Mandir Prasad Online: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होना है. ऐसे में पूरा देश दिवाली मनाएगा. राम भक्तों का सालों लंबा इंतजार खत्म होगा और भगवान अपने मंदिर में विराजेंगे. सराकर ने इस दिन आम लोगों से अयोध्या ना आने की अपील की है और जहां हैं, वहीं पर कार्यक्रम आयोजित करने व दीवाली मनाने का अनुरोध किया है. ऐसे में एक प्राइवेट कंपनी है जो घर-घर में राम मंदिर प्रसाद के मुफ्त वितरण की बात कह रही है.

आइए आपको बताते हैं आखिर किस तरह काम करती है यह कंपनी

दरअसल Khadiorganic वेबसाइट DrillMaps India Private Limited का एक हिस्सा है. इस कंपनी के सेल्स हेड ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह कंपनी भारत में बने ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में बेचती है. बहरहाल कंपनी का ऑफिस नोएडा में है. वर्तमान में इस कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह हैं, जो अभी Facebook की पेरेंट कंपनी Meta में सॉफ्टवेयर डिवेलपर हैं.

खादीऑर्गेनिक पूरी तरह से है प्राइवेट बॉडी

खादीऑर्गेनिक पूरी तरह से एक प्राइवेट बॉडी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद की बात करें तो कंपनी के लोग प्रसाद लेकर राम मंदिर जाएंगे, वहां पूजा- अर्चना और भोग लगवाकर उसे वापस लाएंगे. इसके बाद इस प्रसाद को देशभर के लोगों को बांटेंगे.

Also Read: Galaxy AI: मोबाइल की दुनिया में नई क्रांति, अब कॉलिंग के दौरान भाषा नहीं बनेगी बाधा
प्रसाद बुक करने के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

  1. सबसे पहले khadiorganic.com वेबसाइट पर जाएं.

  2. उसके बाद मेन स्क्रीन पर दिख रहे Free Prasad ऑप्शन पर टैप करें.

  3. फिर इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करेने का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको अपना मोबाइल मंबर डालना होगा.

  4. अब अगर आप डोरस्टेप डिलीवरी यानी प्रसाद घर पर मंगवाना चाहते हैं, तो Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें.

  5. अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद लेना चाहते हैं तो pickup from your distribution Center पर टैप करें.

  6. इसके बाद अपना एड्रेस, नाम, फोन जैसा जरूरी डिटेल्स एंटर करें.

  7. फिर डिलीवरी चार्ज पे करने का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको डिलीवरी चर्ज पे करें.

  8. कंपनी का कहना है कि ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा फिलहाल नहीं है. लेकिन 22 जनवरी के बाद यूजर्स अपने ऑर्डर की डिटेल्स भी ले पाएंगे.

डिलीवरी चार्ज के रूप में देने होंगे 51 रुपये

प्रसाद डिलीवरी को लेकर रॉकेट जैसे डिलीवरी पार्टनर के साथ कंपनी की बात चल रही है. और उन्होंने 40 से 60 रुपये के बीच प्रसाद को घर-घर पहुंचाने के लिए अनुमानित लागत बताई. कंपनी इसको एस्टीमेट करके 51 रुपये की कॉस्ट रखी है. आपको बता दें कि प्रसाद का पैसा कंपनी दे रही है और डिलीवरी चार्ज लोगों से लिया जाएगा. इस वेबसाइट पर राम मंदिर से जुड़ी कई और चीजें जैसी टी- शर्ट, कॉइन, झंडा और भी बहुत कुछ उपलब्ध हैं. 22 जनवरी से पहले इन चीजों से जो भी इनकम होगी, उसे कंपनी डोनेट कर देगी.

Also Read: जानें क्या है CES और कैसे बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली इवेंट ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें