28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kawasaki की ये बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल का कर देगी गेम ओवर! धमाल मचाने आ गई भारत

कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. इस स्पोर्ट्स बाइक में नए हेडलैंप के साथ विंगलेट्स भी दिए गए हैं, जो इसे बेहतर लुक दिखाई देते हैं और राइडर को सामने से आने वाले तेज हवा के झोकों से बचाने में मदद करते हैं.

Kawasaki Ninja ZX 6R 2024: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल निंजा जेडएक्स 6आर के अपडेटेड वर्जन को भारत के बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इसे 11.09 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस मोटरसाइकिल में दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें लाइम ग्रीन और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे शामिल हैं. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक वीक 2023 में भी शोकेस किया था. बाजार में इसका सीधा मुकाबला अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल स्पोर्ट्स बाइक से होगा. आइए, कावासाकी निंजा जेडएक्स 6आर 2024 की खासियत के बारे में जानते हैं.

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन

कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. इस स्पोर्ट्स बाइक में नए हेडलैंप के साथ विंगलेट्स भी दिए गए हैं, जो इसे बेहतर लुक दिखाई देते हैं और राइडर को सामने से आने वाले तेज हवा के झोकों से बचाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही, इसके डिजाइन में नए फ्रंट काउल, एलईडी हेडलाइट्स और टर्न सिग्नल और अपडेटेड फेयरिंग के साथ अपडेटेड फ्रंट फेसिया को भी शामिल किया गया है.

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के फीचर्स

वहीं, निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के फीचर्स की बात करें, तो इस स्पोर्ट्स बाइक में टीएफटी फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. वहीं, इस बाइक में स्पोर्ट्स, रेन, रोड और कस्टामाइजेबल राइडर मोड को भी ऐड किया गया है. निंजा जेडएक्स-6आर 2024 का फ्यूल टैंक 17 लीटर का है और इसका वजन 197 किलोग्राम है. इसके अलावा, इसके टेक अपग्रेड्स में एक नया 4.3-इंच टीएफटी फुल कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडोलॉजी ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करता है. डिस्प्ले वह जगह भी है, जहां राइडिंग मोड और कंप्लीट इंस्ट्रूमेंटेशन में बदलाव देखा जा सकता है.

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 का इंजन

कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-6आर 2024 में पावर जेनरेट करने के लिए 636 सीसी का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया है. यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 127.6 बीएचपी की पावर और 11,000 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें स्लिक 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके साथ ही, इस स्पोर्ट्स बाइक में नए डिजाइन वाला एग्जॉस्ट हेडर भी दिया गया है. नया निंजा जेडएक्स-6आर एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ-साथ एक क्विक-शिफ्टर से लैस है. यह अल्ट्रा-क्विक, फुल पावर अपशिफ्ट और सीमलेस एक्लेरेशन की अनुमति देता है.

Also Read: आपके एक इशारे पर फुर्र से चल देगी Yamaha की बिना हैंडल वाली बाइक!

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 का ब्रेकिंग सिस्टम

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (केटीआरसी) सिस्टम भी दिया गया है, जो तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, रोड और रेन की अनुमति देता है. इस बाइक फ्रंट में एडजस्टेबल शोवा यूएसडी फोर्क्स से सस्पेंडेड प्रेस्ड एल्युमीनियम पेरीमीटर फ्रेम और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट में डुअल रेडियल-माउंटेड 4-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स द्वारा क्लैंप की गई ट्विन 320 मिमी डिस्क ब्रेक को लगाया गया है, जबकि रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर द्वारा क्लैंप की गई 220 मिमी डिस्क को दिया गया है. इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम को दिया गया है.

Also Read: हीरो एक्स्ट्रीमको चैलेंज दे रही Bajaj की 164 सीसी वाली बाइक! माइलेज 59 kmpl

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के व्हील्स

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में 41 एमएम का फोर्क सेटअप दिया गया है, जबकि इसके रियर में यूनी-ट्रैक मोनोशॉक दिया गया है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में 310 एमएम के डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन क्लिपर दिए गए हैं. बाइक में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच और स्विक शिफ्टर भी दिया गया है.

Also Read: डिग-डिग करके चलने वाली मोटरसाइकिलों ने RE को दे दिया धोखा!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें