11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैटरीना कैफ दूसरी बार हुईं कोरोना से संक्रमित, करण जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल

कैटरीना कैफ कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन संग मेरी क्रिसमस की शूटिंग शुरू की थी.

कैटरीना कैफ कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन संग मेरी क्रिसमस की शूटिंग शुरू की थी. न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी. अभिनेत्री इस वजह से IIFA 2022 समारोह में भी हिस्सा नहीं ले पाईं. इस अवॉर्ड फंक्शन में उनके पति अभिनेता विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार मिला है.

दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुईं एक्ट्रेस

वेबसाइट ने आगे लिखा कि, कैटरीना ने अपना क्वारांटाइन पीरियड पूरा कर लिया है. कैटरीना दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुई हैं. पिछले साल अप्रैल में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. कैटरीना ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने कोविड निदान के बारे में जानकारी दी थी और उन लोगों से भी अनुरोध किया था जो उनके संपर्क में आए थे, वे खुद का परीक्षण करवाएं. गौरतलब है कि कैटरीना हाल ही में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. करण का बर्थडे बैश 25 मई को यशराज फिल्म्स स्टूडियो में हुआ था.

शहर को अलर्ट पर रहने को कहा है

बीएमसी ने कोरोनोवायरस के रोजाना नए मामलों में जबरदस्त स्पाइक देखे जाने के बाद शहर को अलर्ट पर रहने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि, शहर के पॉश के-वेस्ट वार्ड में स्थित सभी फिल्म स्टूडियो को स्टूडियो में पार्टियां नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं. बीएमसी ने कथित तौर पर स्टूडियो से अनुरोध किया है कि अगर किसी पार्टी की मेजबानी की जाती है तो इसकी सूचना दें ताकि, अगर पार्टी में शामिल कोई भी व्यक्ति कोविड सकारात्मक पाया जाता है, तो अन्य सभी का पता लगाया जा सकता है.

Also Read: कार्तिक आर्यन के बाद आदित्य रॉय कपूर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, इस कार्यक्रम को करना पड़ सकता है री-शेड्यूल
कार्तिक आर्यन भी हुए कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले शनिवार को ही कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया था कि, उन्होंने COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. अपने सोशल मीडिया पर खुद की एक तसवीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सब कुछ इतना सकारात्मक चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया.” इस वजह से वो IIFA 2022 में शामिल नहीं हो पायेंगे. आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel