10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे 18 महीने में होगा तैयार, इस तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल

Kanpur-Lucknow Expressway: कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे 18 महीन में तैयार हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से कानपुर और लखनऊ की दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी.

Kanpur-Lucknow Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को 18 महीने में तैयार कर देगा. इससे 45 मिनट में कानपुर से लखनऊ की दूरी तय होगी. 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को खास तकनीक से आधे समय में बनाने का लक्ष्य है.

एनएचएआई पहली बार देश मे थ्रीडी ऑटोमेटेड मशीन गाइडेंस (थ्रीडी एएमजी) और ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम इस्तेमाल करेगा. दावा है कि इससे निर्माण गति डेढ़ गुना बढ़ जाएगी और गुणवक्ता भी बेहतर होंगी.

Also Read: उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात, पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

एनएचएआई के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के बाद एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो जाएगा. खास तकनीक से 30 माह का कार्य 18 माह में ही पूरा हो जाएगा. इसके लिए सभी औपचारिकता पूरी की जा रही है. 31 दिसम्बर 2023 तक एक्सप्रेस बनकर तैयार हो जाएगा. एक जनवरी 2024 को नए साल का तोहफा कानपुर और लखनऊ के लोगों को मिलेगा.

Also Read: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- दिल्ली-लखनऊ के बीच हाई स्पीड रोड जल्द
3400 करोड़ से बनेगा एक्सप्रेसवे

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण एनएचएआई दो भाग में कराएगा. इस एक्सप्रेसवे में 3400 करोड़ की लागत आएगी. जमीन अधिग्रहण के साथ में 4200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले बुधवार को निर्माण कार्य शुरू कराने का एलान किया था.

पहले सेक्शन में शहीद पथ से उन्नाव के बीच 17.5 किलोमीटर का कार्य होगा. इसके बाद दूसरे सेक्शन में उन्नाव से कानपुर 45.3 किमी का निर्माण कार्य होगा.

Also Read: Ganga Expressway: मायावती की गलती से बीजेपी ने लिया सबक, गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में किया यह बड़ा बदलाव

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel