10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया के पत्रकारों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में लामबंद हुआ कानपुर जर्नलिस्ट क्लब, की यह मांग

जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि यह नौकरशाही की बढ़ती तानाशाही और निरंकुशता का पराकाष्ठा है. पत्रकार दिग्विजय सिंह ने बलिया डीएम-एसपी की पोल खोल दी, जिससे अपने को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तीनों पत्रकारों को भी टारगेट कर दिया.

Kanpur News: बलिया जिले में नकल कराने और पेपर लीक मामले में तीन पत्रकारों को खबर लिखने के लिए जेल भेजा गया है. इस घटना के बाद बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के पत्रकारों और जनसरोकारी लोगों में आक्रोश है. अब इसी क्रम में पत्रकारीय हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठन ‘कानपुर जर्नलिस्ट क्लब’ ने प्रकरण को संज्ञान में लिया और एक आपात बैठक अशोक नगर स्थित हिन्दी पत्रकार भवन में की. इस बैठक में बलिया के पत्रकारों के साथ हुए दुर्भावनापूर्ण उत्पीड़न और जेल भेजने की घटना की निन्दा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया.

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार और जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नकल माफिया और प्रशासन की कलई खोलने वाले पत्रकारों को इनाम देने की बजाय उन्हें जेल भेजना, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी को खत्म करने का कुत्सित प्रयास है. पत्रकारों से कोई समाचार का स्रोत बताने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है. वह चाहे न्यायालय ही क्यों न हो. समाचार का स्रोत न बताने पर जिन तीन पत्रकारों अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को जेल भेजा गया, वह सच को दबाने का प्रयास है।

Also Read: CSJMU Exams 2022: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 5 मई से, देखें पूरा कार्यक्रम
दोषी अफसरों को सस्पेंड किया जाए

जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि यह नौकरशाही की बढ़ती तानाशाही और निरंकुशता का पराकाष्ठा है. पत्रकार दिग्विजय सिंह ने बलिया डीएम-एसपी की पोल खोल दी, जिससे अपने को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने तीनों पत्रकारों को भी टारगेट कर दिया. जबकि बलिया सहित पूर्वांचल में नकल माफिया सक्रिय हैं. योगी सरकार इस मामले की निष्पक्षता से जांच करे और पत्रकारों के उत्पीड़न को रोके. जेल भेजे गए निर्दोष पत्रकारों को तत्काल रिहा किया जाए और दोषी अफसरों को सस्पेंड किया जाए.

Also Read: Kanpur News: महिला सिपाहियों ने शोहदा बताकर पीटा, तो युवक ने कहा- दे दूंगा जान, मेरी मौत का जिम्मेदार…
पत्रकारों की लड़ाई को प्रेस काउंसिल तक ले जाएंगे

वरिष्ठ पत्रकार आदित्य द्विवेदी ने कहा कि यह पत्रकारों के विरुद्ध एक साजिश है. जर्नलिस्ट क्लब के संयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम पत्रकारों की लड़ाई को प्रेस काउंसिल तक ले जाएंगे. यह घटना बलिया जिले पत्रकारों के साथ हुई है. हम हर स्तर पर उनकी आवाज को मुखर करेंगे.

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्र, तरुण अग्निहोत्री, पुष्कर बाजपेयी, सीपी गुप्ता, अजय त्रिपाठी, जीपी अवस्थी, विशाल सैनी, राजन शुक्ला आदि पत्रकारों ने भी संबोधित किया. इस दौरान कई पत्रकार उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें