10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kangana Ranaut ने करण जौहर को कह दिया ‘चाचा चौधरी’, बोलीं- आगे-आगे देखो होता है क्या…

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, लगा लो इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं. झूठ के बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं. जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे. हम गिरने वालों में से नहीं. इसपर कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी बात पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. दूसरी तरफ करण जौहर (Karan Johar) और उनके बीच जुबानी जंग किसी से नहीं छिपी. हाल ही में फिल्ममेकर करण ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा था, जिसपर पंगा गर्ल का रिएक्शन सामने आया है. कंगना ने ऐसा कुछ लिखा, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल होने लगा है.

करण जौहर ने लिखा था- हम बोलने वालों में से नहीं…

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, लगा लो इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं. झूठ के बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं. जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे. हम गिरने वालों में से नहीं. हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार. हम मारने वालों में से नहीं. फिर क्या था, कंगना रनौत ने इसका झटपट स्क्रीनशॉट लिया और अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाकर इसपर रिएक्ट किया.

Undefined
Kangana ranaut ने करण जौहर को कह दिया 'चाचा चौधरी', बोलीं- आगे-आगे देखो होता है क्या... 2

कंगना रनौत ने करण जौहर को कहा- चाचा चौधरी

कंगना रनौत ने करण जौहर कि कविता पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, एक वक़्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविज़न पर मेरा अपमान और बुली करते थे. क्योंकि मैं अंग्रेजी बोल नहीं पाती थी. आज इनकी हिन्दी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखा होता है क्या.

Also Read: Karan Johar की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा भारत? कंगना रनौत बोलीं- सब जानते हैं करण जौहर ने उन्हें बैन… कंगना रनौत ने कही थी ये बात

कुछ समय पहले कंगना रनौत ने अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. कंगना ने ट्वीट में लिखा था, बॉलीवुड के बारे में प्रियंका चोपड़ा का यही कहना है, लोगों ने उनके साथ गैंगअप किया. उन्हें धमकाया और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया. एक सेल्फ-मेड वुमेन को भारत छोड़ना पड़ा. सभी जानते है कि करण जौहर ने उन्हें पर बैन लगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें