10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सड़क 2’ के इस डायलॉग पर फूटा कंगना रनौत का गुस्‍सा, महेश भट्ट को बताया ‘पाकिस्तानी चाटुकार’

kangana ranaut calls mahesh bhatt pakistani pimp after watching sadak 2 trailer: महेश भट्ट के डायरेक्‍शन ‘सड़क 2’ (Sadak 2 Trailer) के ट्रेलर को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म को यूट्यूब पर लाइक्‍स से ज्‍यादा डिस्‍लाइक्‍स मिले हैं. वहीं ट्रेलर में आलिया भट्ट ने एक डायलॉग बोला है जिसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं.

Sadak 2 Trailer, Kangana Ranaut: महेश भट्ट के डायरेक्‍शन ‘सड़क 2’ (Sadak 2 Trailer) के ट्रेलर को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म को यूट्यूब पर लाइक्‍स से ज्‍यादा डिस्‍लाइक्‍स मिले हैं. वहीं ट्रेलर में आलिया भट्ट ने एक डायलॉग बोला है जिसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. अब कंगना रनौत ने महेश भट्ट पर निशाना साधा है. उन्‍होंने महेश भट्ट को पाकिस्तानी दलाल कह दिया है.

इस डायलॉग की आलोचना करते हुए एक समीक्षक ने ट्विटर पर पोस्‍ट किया,’ ट्रेलर में आलिया भट्ट कहती हैं गुरूओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है, क्‍या एक बार के लिए क्या आप गुरू शब्द को हटाकर इसे मौलवी या पादरी से बदल कर दिखा सकते है मिस्टर भट्ट ???? कोई चर्चा नहीं बस इसे बदल दें और ट्रेलर को फिर से लॉन्च करें… ज्यादा नहीं पूछ रहा है @MaheshNBhatt # sadak2Trailer.’

कंगना ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’अच्छा अवलोकन, क्या वे गुरु को मौलवी और कैलाश घोटाले को मक्का घोटाले से बदल सकते हैं? क्या साधुओं की हत्याओं का इन पूर्वाग्रहों से कुछ लेना-देना है? भारत में पाकिस्तानी दलालों को धार्मिक घृणा और नफरत फैलाने की अनुमति क्यों दी जा रही है?’

Also Read: ‘Sadak 2’ Trailer: लाइक्‍स के मुकाबले कहीं ज्‍यादा डिस्‍लाइक्‍स, सुशांत के फैंस ने महेश भट्ट को घेरा

क्‍या है सीन में

इस सीन में आलिया भट्ट एक तांत्रिक की फोटो देख रही होती हैं. इस दौरान वह कहती हैं कि इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है. इसके बाद से ही आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी थीं. लोग लगातार कह रहे हैं कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. वहीं कई यूजर इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं.

महेश भट्ट को घेर रहे लोग

फैंस की नाराजगी की वजह सुशांत सिंह राजपूत का केस माना जा रहा है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर महेश भट्ट है जिन्‍हें हाल ही में सुशांत केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तसवीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. रिया की कॉल डिटेल्‍स से सामने आया था कि रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें