13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्म ‘Kaali’ को लेकर बंगाल में हंगामा जारी, महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग, ममता बनर्जी का आया बयान

Kaali Movie Row: पश्‍चिम बंगाल के नदिया जिले की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा हिंदू देवी मां काली और मां तारा पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट तारापीठ मंदिर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया.

Kaali Movie Poster Row: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर पूरे देश में हंगामा मचना शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई  (Leena Manimekalai) को लोग ट्रोल कर रहे हैं. मामले पर पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि काम के दौरान गलतियां हो जाती हैं. हमें भावनाओं को समझने की जरूरत है. नकारात्‍मक मुद्दों पर विवाद ठीक नहीं है.

पश्‍चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन

इधर पश्‍चिम बंगाल के नदिया जिले की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा हिंदू देवी मां काली और मां तारा पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट तारापीठ मंदिर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां सड़क को ब्‍लॉक कर दिया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने की खबर है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर आक्रोश जताया तथा महुआ मोइत्रा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया.

महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अविलंब इस घटना को लेकर महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की. घटना को लेकर मौके पर ही महुआ मोइत्रा का पुतला बनाकर उसे जलाया गया. विरोध में आज तारापीठ में सड़क अवरोध किया गया और पुतला जलाया गया. मौके पर भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा, पुरुलिया एमपी सह राज्यभाजपा महासचिव ज्योतिमय सिंह महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष समित दास, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनूप कुमार माल और कई अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महुआ मोइत्रा ने हिंदू देवियों पर अभद्र टिप्पणी की

भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि जिस तरह से तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा ने हिंदू देवियों पर अभद्र टिप्पणी की है. हम इसके खिलाफ समूचे बंगाल और देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे .जब तक इस मामले को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं करती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. बताया जाता है कि महुआ मोइत्रा द्वारा हिंदू धर्म की देवियों पर अभद्र टिप्पणी की गयी थी. जिसे लेकर भाजपा ने समूचे राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ये भी जानें

-मां काली पर टिप्पणी कर घिरीं सांसद मोइत्रा, कोलकाता व भोपाल में केस

-फिल्मकार लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली, यूपी, मप्र और बिहार में प्राथमिकी दर्ज

-ट्विटर ने लीना के ‘काली’ पोस्टर वाले ट्वीट हटाये

-महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतरे शशि थरूर, कहा- महुआ पर हुए हमले से हैरान हूं

-मोइत्रा के बयान से तृणमूल ने किया किनारा, तो पार्टी को ही अपने ट्विटर पर किया अनफॉलो

-महुआ मोइत्रा बोली- मैं मां काली की उपासक, किसी से नहीं डरती

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel