9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंचे रांची SSP, कहा- बेखौफ होकर करें वोट

झारखंड पंचायत के तीसरे चरण की वोटिंग 24 मई को है. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रांची एसएसपी सुरेंद्र झा अन्य पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ नामकुम प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथों का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों से बेखौफ वोटिंग करने की अपील भी की.

Jharkhand Panchayat Chuanv: झारखंड पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर रांची एसएसपी सुरेंद्र झा बुलेट से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंचे. श्री झा रविवार को नामकुम थाना से डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, जिला बल एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ अति संवेदनशील बूथों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान जहां ग्रामीणों को बेखौफ होकर वोटिंग करने की अपील की, वहीं सुरक्षा व्यवस्था,फोर्स मूवमेंट, आरओपी की जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि नामकुम प्रखंड में तीसरे चरण में 24 मई को वोटिंग है.

ग्रामीणों से बेखौफ होकर वोटिंग करने की अपील

बताया गया कि नामकुम थाना क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों में 117 बूथ है जिसमें 44 सामान्य, 20 संवेदनशील एवं 50 अति संवेदनशील बूथ है. इस मौके पर एसएसपी श्री झा ने ग्रामीण समेत प्रत्याशियों से मिलकर जानकारी लिया. उन्होंने ग्रामीणों से बेखौफ होकर मतदान केंद्र पहुंच कर वोटिंग करने की अपील की है.

22 क्लस्टर, 35 क्लस्टर प्रभारी और 8 सेक्टर पदाधिकारी रहेंगे तैनात

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए 22 क्लस्टर बनाए गए हैं. इसके लिए 35 प्रभारी एवं आठ सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए गये हैं. 64 पोलिंग पार्टी के लिए 64 पेट्रोलिंग पार्टी रहेगी. नामकुम प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायतों में 205 मतदान केंद्र में 291 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 216 संवेदनशील एवं 75 अति संवेदनशील बूथ है.

Also Read: गांव की सरकार : तीसरे चरण के चुनाव का थमा शोर, 19 जिलों के 70 प्रखंड में 24 मई को वोटिंग

10 लाख से अधिक वोटर्स चुनेंगे गांव की सरकार

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया नामकुम प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायतों में 10,16,251 मतदाता हैं जिनमें 5,08,111 महिला एवं 5,08,140 पुरुष मतदाता हैं. रांची जिला के नामकुम प्रखंड के अलावा ओरमांझी, अनगड़ा और सिल्ली प्रखंड में तीसरे चरण में 24 मई को वोटिंग होगी.

रिपोर्ट : राजेश कुमार, नामकुम, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें