30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : करोड़ों खर्च करने के बाद भी लातेहार के शहरवासियों की नहीं बुझ रही प्यास, शुरू से ही विवादों में रहा शहरी जलापूर्ति योजना

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार न्यूज : लातेहार के शहरवासी इन दिनों पानी की मार से जूझ रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं जो अपने घरों का होल्डिंग टैक्स आदि भर कर नल का कनेक्शन के लिए नगर पंचायत में आवेदन दिया था. बावजूद इसके उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के जल आपूर्ति के जूनियर इंजीनियर संदीप बेदिया के मुताबिक, कार्यकारी एजेंसी के द्वारा वर्तमान में नल का नया कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में एजेंसी से बातचीत की गयी है. जल्द ही शहर वासियों को नया कनेक्शन दिया जायेगा.

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार न्यूज (आशीष टैगोर) : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 32 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी शहर वासियों की प्यास नहीं बुझ पा रही है. इस योजना के तहत शहर में जलमीनार बना कर पाइप लाइन तो बिछा दिया गया है, लेकिन लोगों के घरों में नल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, जनवरी के पहले सप्ताह में शहर के कुछ घरों में कनेक्शन अवश्य दिया गया, लेकिन 26 जनवरी के बाद से शहर में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नये कनेक्शन नहीं किये जा रहे हैं.

लातेहार के शहरवासी इन दिनों पानी की मार से जूझ रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं जो अपने घरों का होल्डिंग टैक्स आदि भर कर नल का कनेक्शन के लिए नगर पंचायत में आवेदन दिया था. बावजूद इसके उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के जल आपूर्ति के जूनियर इंजीनियर संदीप बेदिया के मुताबिक, कार्यकारी एजेंसी के द्वारा वर्तमान में नल का नया कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में एजेंसी से बातचीत की गयी है. जल्द ही शहर वासियों को नया कनेक्शन दिया जायेगा.

नगर पंचायत में आये 100 आवेदन : नगर पंचायत अध्यक्ष

इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की ने कहा कि कार्यकारी एजेंसी को राज्य के अन्य कई शहरों में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नल का कनेक्शन देना है. लातेहार में पर्याप्त संख्या में लाभुक नहीं मिलने के कारण एजेंसी के द्वारा दूसरे शहर में कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है. वर्तमान में नगर पंचायत में तकरीबन एक सौ आवेदन आये हैं. शीघ्र ही एजेंसी के द्वारा यहां आकर नल का कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: लातेहार में SDO ऑफिस के हेड क्लर्क ने मेडिकल ऑफिसर को धमकाया, ऑडियो वायरल
32 करोड़ की है यह योजना

नगर पंचायत क्षेत्र के दीर्घकालिक इस योजना की प्राक्कलन राशि 32 करोड़ रुपये है. इस राशि से पेजयल आपूर्ति विभाग कार्यालय परिसर, दुगिला एवं डुरूआ गांव में एक-एक जलमीनार बनाये गये हैं. इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 15 वार्ड में अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है. हालांकि, शुरू से ही यह योजना विवादों में रही है.

वार्ड पार्षदों के विरोध के बाद योजना की हुई थी जांच

नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने इस योजना में व्यापक अनियमितता बरतने का मामला नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में कई बार उठाया था. शिकायत पर नगर विकास विभाग, रांची के द्वारा एक जांच कमेटी बनायी गयी. इस कमेटी में नगर विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) के अलावा DRDA, लातेहार के निदेशक, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) शामिल थे. जांच टीम को बाईपास चौक एवं मेन रोड में तो सड़क से महज 6 इंज नीचे ही पाइप लाइन मिल गया था. इस पर टीम ने नाराजगी जाहिर की थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें