Jharkhand: झारखंड में फुटबॉल के भविष्य पर मंडराया खतरा, खिलाड़ियों को अब भी एडवांस ट्रेनिंग सेंटर का इंतजार

Jharkhand Sports: झारखंड बनने के बाद राज्य में अभी तक फुटबॉल का कोई सेंटर फॉर एक्सीलेंस नहीं खुल पाया है. इस कारण अब तक 150 से अधिक बालिका फुटबॉलरों ने यह खेल छोड़ दिया.
Jharkhand Sports News: झारखंड में बालिका फुटबॉलरों में कितना दम है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम में झारखंड की छह और सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की सात बालिकाओं का चयन हुआ. सभी बालिकाएं झारखंड के आवासीय फुटबॉल सेंटर की प्रशिक्षु हैं, लेकिन 19 वर्ष के बाद इनका आशियाना छिन जायेगा और इनको किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं मिल पायेगा, क्योंकि झारखंड बनने के बाद राज्य में अभी तक फुटबॉल का कोई सेंटर फॉर एक्सीलेंस नहीं खुल पाया है. इस कारण अब तक 150 से अधिक बालिका फुटबॉलरों ने यह खेल छोड़ दिया.
झारखंड में बालिकाओं को फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के लिए कुल चार आवासीय सेंटर का संचालन होता है. इनमें दुमका, हजारीबाग, चाईबासा और गुमला शामिल हैं. हजारीबाग सेंटर की शुरुआत 2006 में हुई. बाकी के सेंटर 2015 में शुरू हुए. सभी सेंटर में 25 बालिका खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. चार सेंटर मिला कर कुल 100 बालिका फुटबॉलर प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं.
बालिका फुटबॉलरों को आवासीय सेंटर में 19 वर्ष तक रख कर प्रशिक्षण देने का प्रावधान है. इसके बाद इन खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ता है. अभी तक इन सेंटरों की 150 से अधिक खिलाड़ियों ने खेल छोड़ दिया. इसमें अंतररराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखा चुकी सालो कुमारी और नूपुर टोप्पो भी शामिल हैं. भारतीय टीम में शामिल सुमति कुमारी के सामने भी यही समस्या है. फुटबॉल कोच निधि का कहना है कि जब तक झारखंड में सीनियर खिलाड़ियों के लिए एक्सीलेंस नहीं खुलेगा, तब तक झारखंड की प्रतिभा बेकार होती रहेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




