22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News : डायन बिसाही का आरोप लगाकर लातेहार में महिला की पिटाई, गर्म लोहे के हसुवा से शरीर पर दागा

Jharkhand Crime News, Latehar News : लातेहार थाना के हुटार गांव की एक महिला ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार हुई. ग्रामीणों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिला के साथ जमकर मारपीट किया. साथ ही गर्म लोहे के हसुवा से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मारपीट के सभी आरोपी मुनिया देवी, चांदनी देवी, मनोज उरांव व एतवा उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के ग्रामीण इलाकों में डायन बिसाही का मामला नहीं थम रहा है. इसी कड़ी में लातेहार थाना क्षेत्र के हुटार गांव की एक महिला को डायन बिसाही का आरोप लगाकर गांव के 4 लोगों ने मारपीट किया. इतना ही नहीं, लोहा के हसुवा से उसके शरीर के कई हिस्से को दाग भी दिया है जिसे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

लातेहार थाना के हुटार गांव की एक महिला ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार हुई. ग्रामीणों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिला के साथ जमकर मारपीट किया. साथ ही गर्म लोहे के हसुवा से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मारपीट के सभी आरोपी मुनिया देवी, चांदनी देवी, मनोज उरांव व एतवा उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है मामला

सदर थाना क्षेत्र के हुटार गांव में झुबली देवी को डायन बिसाही का आरोप लगाकर गांव की पीड़िता को पिछले दो दिनों से प्रताड़ित कर रही थी. मुनिया देवी के कहने पर पीड़िता को मंगलवार की शाम 4 बजे से रात के 10 बजे तक डायन- ओझा की बात स्वीकारने तक बेरहमी से पिटाई की जाती रही. इस दौरान मुनिया देवी ने उसे लोहा के हसुवा से शरीर के कई हिस्से में दागा. अपनी मां की बेरहमी से पिटाई होता देख उसके तीनों बेटों ने अपनी मां को डायन- ओझा की बात स्वीकारने को कह दिया. इसके बाद ही पीड़िता को छोड़ा गया. इसके बाद घायल अवस्था में पीड़िता को उसके पति सदर हॉस्पिटल अस्पताल लाये.

Also Read: Netarhat Tourism Scam : नेतरहाट में पर्यटन विभाग के होटल में कमरा बुक करने के नाम पर 98903 रूपये सरकारी राशि का गबन, ऐसा हुआ मामले का खुलासा

डीएसपी डाॅ कैलाश करमाली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हुटार गांव में इस महिला को डायन कह कर गांव के ही 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. वहीं, लोहे के हसुवा से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया है. इस मामले में सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बुलाकर डायन- ओझा के बारे बताया गया कि यह एक अंधविश्वास है. पुलिस ऐसे किसी मामले में कार्रवाई करने को तैयार है. समाज में ऐसे अंधविश्वास का कोई स्थान नहीं है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सअनि रतन टुडू, जमील अहमद, सअनि श्यामबिहारी सिंह समेत कई पुलिए जवान शामिल उपस्थित थे.

जागरूकता अभियान भी फेल

जिले में सरकारी योजना के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में डायन बिसाही, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम समेत कई बातों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा यादव कला जत्था, नील कमल, जय बिरसा, अंकुर कला जत्था, आस्था, उरांव कला जत्था, भारतीय लोक कल्याण संस्थान समेत कई स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके ग्रामीण इलाको में डायन बिसाही का मामला नहीं थम रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel