13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पाकुड़ में दिल दहला देने वाली घटना: दो बच्चों की हत्या कर अपराधियों ने निकाली आंख, कान भी काटा

झारखंड के पाकुड़ में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर गांव के खलिहान में फेंक दिया. दोनों बच्चों के एक एक आंख और कान निकाल लिए गये. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि अब तक मुख्य आरोपी फरार हैं

पाकुड़ : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा गांव में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी. गांव के खलिहान के पास से दो बच्चों के शव मिले. दोनों बच्चों के एक-एक आंख निकाल लिये गये थे़ कान भी कटे थे. मृत बच्चे मर्शिला मरांडी (10) तथा बाबूलाल (8) भाई-बहन थे. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.

घटना के संबंध में एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि मृत बच्चों के चचेरा चाचा नेहरुलाल मरांडी उर्फ टुरका पर हत्या का आरोप है. वह अभी फरार है. वहीं टुरका के भाई गोमस्ता मरांडी, पिता प्रधान मरांडी व मां पूर्ति हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम के नेतृत्व मेें एसआइटी गठित की गयी है.

गुरुवार की शाम ले गये थे बच्चों को, शुक्रवार की सुबह मिली लाश : शुक्रवार की सुबह ग्रामीण महिलाओं ने खलिहान के पास शव को देखा. इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी. बच्ची का शव नग्न अवस्था में था. उससे कुछ दूरी पर बालक बाबूलाल का शव भी पड़ा था. उसका भी एक आंख निकला हुआ था. दोनों की हत्या गला दबा कर करने की बात पुलिस बता रही है.

भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता देखने गये थे पिता :

मृत बच्चों के पिता प्रेम मरांडी ने बताया कि गुरुवार की शाम को गांव के ही मोहली टोला में भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता थी. वह भी लड़ाई देखने गये थे. टुरका भी वहीं गया था. लड़ाई देखने के बाद वह काम से कहीं और चले गये. इस बीच टुरका उसके घर पहुंचा.

प्रेम मरांडी और टुरका का घर आसपास ही है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. टुरका शाम करीब छह बजे उसके घर पहुंच कर मर्शिला और बाबूलाल को बताया कि तुम्हारे पिता शराब पीकर कहीं गिर गये हैं. चलो, उनको ढूंढ़ते हैं. इस बात पर दोनों बच्चों को वह अपने साथ लेकर चला गया. जब मैं घर पहुंचा, तो दोनों बच्चे घर में नहीं थे. बड़ी बेटी ने बताया कि दोनों बच्चे टुरका के साथ आपको ढूंढ़ने गये हैं. वह बता रहा था कि आप शराब के नशे में हैं. इसके बाद दोनों बच्चों को ढूंढ़ने का प्रयास किया, पर दोनों नहीं मिले.

रात में ग्राम प्रधान ने टुरका से की थी पूछताछ :

गुरुवार की रात करीब आठ बजे ग्राम प्रधान टुरका के घर पहुंचे. उस समय वह अपने घर में था. ग्राम प्रधान ने दोनों बच्चों के बारे में पूछा, तो उसने कुछ भी नहीं बताया. ग्राम प्रधान ने दोनों बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को ढूंढ़ कर देने की बात टुरका से कही. सुबह जब गांव की महिलाएं उठी, तो खलिहान के पास दोनों का शव देखा.

अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज :

मृत बच्चों के पिता प्रेम मरांडी के बयान पर अमड़ापाड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

मुख्य नामजद अभियुक्त नेहरुलाल मरांडी फरार है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है. एसआइटी का गठन किया गया है. बच्चों का आंख क्यों निकाला गया, कान क्यों काटी गयी, इसकी भी जांच होगी. बलात्कार का मामला नहीं लगता है. मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है.

एचपी जनार्दनन, एसपी, पाकुड़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel