13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: इंटर डिस्ट्रिक्ट बाइक चोर गिरोह का खुलासा, रामगढ़ में 10 आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 11 चोरी की बाइक सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर के बाइक को रोकने और पूछताछ करने पर इस गिरोह का खुलासा हुआ है.

Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिले की पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर इनके द्वारा चुराये गये 11 बाइक को भी जब्त किया गया है. यह सभी बाइक रांची, रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग जिलों में रेकी कर टारगेट फिक्स करते थे और फिर टारगेट को अंजाम देकर बाइक चोरी करते थे. ये ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों पर महंगे बाइक को बेच देते थे. इस बात की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को दी.

ऐशो-आराम के लिए चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

एसपी श्री कुमार ने कहा कि वेस्ट बोकारो पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट बाइक चोर गिरोह के 10 सदस्यों को 11 चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बाइक चोर गिरोह के सदस्य अपने ऐशो-आराम के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. बाइक बेचने के बाद जो पैसे मिलते थे उनसे वह महंगे जूते, महंगे कपड़े होटलों में अय्याशी करते थे. पकड़े गये 10 बाइक चोरों में से चार गिरोह के सरगना के रूप में काम कर रहे थे. इन्हीं की निशानदेही पर बाकी गिरोह के सदस्य बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और चोरी के बाद बाइक को रांची, रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आसानी से महंगी बाइक को सस्ते में बेच देते थे.

एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि खरीदार महंगी बाइक को सस्ते में मिलने से वह भी बिना जांच के एफिडेविट पर बाइक को ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल करने लगते थे. बुधवार की देर शाम एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में बाइक जांच की जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की एक बाइक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे जब पकड़ा और जब पूछताछ शुरू की, तो कड़ी जुड़नी शुरू हुई और एक-एक कर हजारीबाग बोकारो और रामगढ़ जिले की से बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा गया. इनकी गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर 11 बाइक को बरामद किया गया है. जो आसपास के जिलों और रामगढ़ जिले से चोरी हुए थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद सीमावर्ती जिलों में भी बाइक चोरी की घटना में कमी आने की उम्मीद पुलिस अधीक्षक ने जतायी है.

Also Read: बढ़ती कीमत का दिख रहा असर, झारखंड में 4 लाख गैस सिलिंडर की खपत हुई कम, सबसे ज्यादा इस जिले में

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता

गिरफ्तार अभियुक्तों में रामगढ़ के हुहुआ गांव निवासी मुकेश कुमार महतो, संतोष कुमार महतो, हरिचरण बेदिया, आशीष कुमार मुंडा उर्फ गंगा, रामगढ़ के ही गोबरदरहा गांव निवासी मिथुन कुमार उर्फ फंटुस, कैथा गांव निवासी सौरभ कुमार मुंडा, गिद्दी के बड़का चुंबा निवासी मनीष कुमार करमाली, राहुल कुमार राय, जीएम ऑफिस टोंगी थाना गिद्दी निवासी मनोज कुमार भुईया और सोसो गांव निवासी रवि ठाकुर शामिल हैं.

छापामारी दल में ये पदाधिकारी थे शामिल

छापामारी दल में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक मांडू संजय कुमार गुप्ता, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया, वेस्ट बोकारो ओपी के एसआई सुभाष कांत अकेला, वेस्ट बोकारो ओपी के एएसआई राजेश कुमार राय, उदय कुमार चौधरी, अशोक कुमार सिंह, शंकर कच्छप, जितेंद्र तैसुम समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें