15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से मारकर किया घायल, अपराधी फरार

झारखंड गोड्डा बीजेपी MLA अमित मंडल पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. हालांकि अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

Godda Crime News गोड्डा : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सुमृत मंडल कंप्लेक्स स्थित आवास में बुधवार की रात करीब आठ बजे दो अपराधियों ने गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गये. सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाना पुलिस के साथ साथ सिटी एएसपी मौके पर पहुंचे़ घटना से संबंधित विधायक से जानकारी ली.

इसके बाद अमित मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया़ डॉक्टर के अनुसार, विधायक को मामूली चोट है़ हालांकि सावधानी के लिए एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड किया गया. वहीं विधायक ने बताया कि वे अपने घर के बरामदा पर बैठे थे़ तभी घर की दीवार फांदने का दो युवक प्रयास करते दिखे़ यह देखकर विधायक युवक की ओर जाने लगे़ बरामदा और दीवार की दूरी ज्यादा है और जहां युवक था,

वहां अंधेरा था़ किसी तरह विधायक ने एक युवक को पकड़ा और उसे अपने घर की ओर ले जाने का प्रयास करने लगे़ इतने में युवक ने अपनी कमर से कोई धारदार हथियार निकाल कर उससे उन्हें घायल कर दिया. विधायक के पेट के ऊपर जख्म हो गया़ यह देखकर दीवार फांद कर एक और युवक आ गया़ इतने में घर के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंचे़ लोगों को देखकर अपराधी भागने लगे़ इसी दौरान एक बार फिर उसी युवक को पकड़ा गया तो उसने हमला कर दिया़ इसमें विधायक का बायां हाथ जख्मी हो गया़

घटना के पीछे राजनीतिक दुश्मनी : विधायक

विधायक अमित मंडल ने कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक दुश्मनी के साथ-साथ बालू माफिया का हाथ हो सकता है़ मामले की जानकारी होने पर जिला भाजपा के कई कार्यकर्ता भी जानकारी लेने पहुंचे़

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें