मुख्य बातें
Jharkhand Corona live : झारखंड में मंगलवार को कोरोनावायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं. इनमें दो हिंदपीढ़ी के और एक सिमडेगा का है. ये सभी तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले हैं. तीन नये मामलों के आने से झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गयी है. वहीं, सोमवार को 5 नये पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई थी. इनमें तीन मामले राजधानी रांची से थे. साथ ही एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो से थे. रविवार को भी झारखंड में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आये थे. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…
