36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड के 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 3 Ias को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम
Jharkhand breaking news: झारखंड के 3 ias को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम 1

रांची : झारखंड सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. वहीं, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे अगले आदेश तक सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

रांची के सिकिदिरी में जमकर गिरे ओले, फसलें हुई बर्बाद

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 3 Ias को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम
Jharkhand breaking news: झारखंड के 3 ias को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम 2

रांची : सिकिदिरी में जमकर ओलावृष्टि हुई है. ओला गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद हुई है. बता दें कि मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की थी.

साहिबगंज रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, कोलकाता से पहुंची टीम ने किया सर्वे

साहिबगंज (रंजन कुमार पासवान) : अमृत भारत के तहत कई रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होना है. इसमें साहिबगंज स्टेशन भी शामिल है. इसके तहत शुक्रवार को कोलकाता के आर्किटेक्ट टीम के सदस्य उन्नति मिश्रा सहित स्थानीय रेलवे अधिकारी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, दिव्यांग से संबंधित व्यवस्था, महिलाओं के लिए शौचालय, कैंटीन, लिफ्ट, एटीएम सहित विभिन्न कार्यालय का नया स्वरूप देने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया. इस संबंध में टीम के सदस्य उन्नति मिश्रा ने बताया कि अमृत भारत के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है. जिसमें साहिबगंज स्टेशन भी शामिल है. इस योजना के तहत स्टेशन का विकास किया जाएगा. यात्रियों के लिए कई सारे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे. एक साल के भीतर कार्य दिखने लगेगा. साहिबगंज स्टेशन अमृत भारत के तहत एक नया लुक में दिखेगा.

सीएम हेमंत सोरेन से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की भेंट

Jharkhand Breaking News: झारखंड के 3 Ias को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम
Jharkhand breaking news: झारखंड के 3 ias को अतिरिक्त प्रभार, विनय चौबे देखेंगे सूचना-जनसंर्पक का काम 3

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की. इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों में 2020 बैच के कुमार शिवाशीष और 2021 बैच के राकेश सिंह, पारस राणा तथा ऋत्विक श्रीवास्तव शामिल थे. इन्होंने मुख्यमंत्री को परिचय देने के साथ प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया. मुख्यमंत्री ने इन सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप सभी एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) प्रिया दुबे मौजूद थीं.

रांची समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ कुछ देर में बारिश की संभावना

रांची : मौसम केंद्र, रांची ने राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में एक से तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. रांची के अलावा हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़ और सरायकेला-सरसावां जिलों के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की उम्मीद जतायी है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है.

युवती ने गुमला कोर्ट में युवक के खिलाफ किया केस दर्ज,

गुमला की एक युवती ने जिला कोर्ट में लोहरदगा जिला के सेन्हा कुंदगड़ी निवासी दानियल उरांव के विरूद्ध शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध व गर्भवती बनाने के आरोप में परिवाद दायर की है. दर्ज परिवाद में कहा है कि आरोपी दानियल पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है जो कभी कभी पीड़िता के घर आता जाता रहजा था और फोन में बात करता था.

गिरिडीह में सीसीएल के चानक में युवक डूबा

सीसीएल के चानक में एक युवक डूबा गया है. जिसकी तलाश अब तक जारी है. ये घटना पचम्बा थाना इलाके की है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी अपने अपने स्तर से युवक की तलाश कर रहे हैं.

मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तारीख बदली

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर की 24 मार्च को होनेवाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. जैक द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. अब 24 मार्च को होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च को होगी, जबकि इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी. उल्लेखनीय है कि राज्य में 24 मार्च को सरहुल का जुलूस निकाला जायेगा. इस कारण विभिन्न संगठनों द्वारा परीक्षा की तिथि में बदलाव का आग्रह किया गया था.

बीरेंद्र राम की न्यायिक हिरासत अवधि 23 तक बढ़ी

रांची. इडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम की पेशी हुई.इडी कोर्ट ने बीरेंद्र की न्यायिक हिरासत की अवधि 23 मार्च तक बढ़ा दी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इडी ने बीरेंद्र राम को तीन अलग-अलग बार रिमांड पर लेकर उससे 12 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद सात मार्च को इडी के विशेष न्यायाधीश के आवास पर उनकी पेशी हुई थी, इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.

पूजा सिंघल सहित अन्य पर आरोप का गठन 23 मार्च को

खूंटी के मनरेगा योजना से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आएएएस पूजा सिंघल की गुरुवार को इडी कोर्ट पेशी हुई. इनके अलावा सीए सुमन कुमार, बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा और खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इडी कोर्ट में हुई. इडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की कोर्ट ने पूजा सिंघल, सुमन कुमार और शशि प्रकाश के आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए 23 मार्च की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व 16 मार्च को पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटिशन पर सुनवाई होनी है. राम विनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ कोर्ट पूर्व में आरोप गठित कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें