एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसका नाम गुड लक जेरी (GoodLuck Jerry) है. अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म के पहले पोस्टर साझा किये है जो दमदार लग रहा है. यह फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. पोस्टर में से एक में उन्हें नोज रिंग के साथ दिखाया गया है और उनके हाथ में पिस्तौल है. एक और पोस्टर में वह किसी से छिपती दिख रही हैं.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “निकल पड़ी हूं एक नए एडवेंचर पर, गुडलक नहीं बोलेंगे #GoodLuckJerry स्ट्रीमिंग 29 जुलाई से @disneyplushotstar पर.” वो एक पोस्टर में थोड़ी डरी हुईं और हाथ में पिस्तौल थामे नजर आ रही हैं. उन्होंने नोज रिंग और माथे में छोटी बिंदी लगाई है. एक तसवीर में उनका आधा चेहरा दिख रही हैं. उनके इस पोस्टर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.
जाह्नवी की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए वरुण धवन ने कमेंट किया, बेस्ट ऑफ लक मैम. एक और यूजर ने लिखा, आप कमाल लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, ‘आप एक बेहद असाधारण, बेहद सुंदर, इतनी आकर्षक और पूरी तरह से खुशमिजाज महिला हैं. हमेशा से बहुत बड़ा प्रशंसक.’ इस तसवीर पर फैंस लगातार फायर और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. उनके लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है और फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटिड हैं.
सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित, गुड लक जेरी में जाह्नवी कपूर जेरी की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी हैं. यह एक ब्लैक कॉमेडी है और 2018 की तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला की रीमेक है.
जाह्नवी कपूरके पास वरुण धवन के साथ नितेश तिवारी की आगामी निर्देशित फिल्म बवाल भी है. वह मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसमें वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं. उनके पिता बोनी कपूर की प्रोडक्शन मिली भी पाइपलाइन में है. इसमें जाह्नवी और मनोज पाहवा बेटी और पिता के रूप में हैं. फिल्म में वह सनी कौशल के अपोजिट हैं.
Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ब्रेकअप पर कियारा आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अफवाह आपकी पर्सनल लाइफ…
फिल्मों की पसंद के बारे में जाह्नवी ने फिल्मफेयर को दिये एक इंटरव्यू में बताया, “मैं बस उस तरह की फिल्में कर रही हूं जो मुझे उत्साहित करती हैं, ऐसी भूमिकाएं जो मुझे उत्साहित करती हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ चीजों का पीछा कर रही हूं, और अंत में एक अभिनेता के रूप में, आप केवल उन्हीं चीजों में परफॉर्म कर सकते हैं, जिनके लिए आपको अंततः चुना गया है. ये वे फिल्में हैं जो मेरे लिए एक साथ आईं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं.”