20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पहाड़पुर स्टेशन के पास 2 कोच बेपटरी, बड़ा हादसा टला, ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

कोडरमा आज सुबह बड़ा रेल हादसा होते बाल बाल बच गया, पहाड़पुर स्टेशन पास खाली यात्री ट्रेन की दो कोच पटरी से उतर गयी. हादसे के बाद अपलाइन और डाउनलाइन दोनों पर परिचालन शुरू हो गया है

Jharkhand News, Koderma Train News कोडरमा : कोडरमा में आज बड़ा रेल हादसा टल गया. धनबाद गोमो रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के समीप खाली यात्री ट्रेन की 2 कोच सोमवार की सुबह बेपटरी हो गई. जिससे अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन काफी देर प्रभावित रहा. हालांकि घंटो इंताजार के बाद अपलाइन और डाउनलाइन दोनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार एक खाली यात्री ट्रेन सोमवार की सुबह डाउन लुप लाइन से खुलकर गोमो की ओर आ रही थी लेकिन ट्रेन स्टेशन से चंद कदम आगे बढ़ने के बाद पूर्वी केबिन के निकट इंजन से पांचवी तथा छठी कोच बे पटरी हो गई.

ट्रेन के चालक दल ने घटना की आभास होते ही तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी. जिससे रेल पटरी तथा कंक्रीट स्लीपर ज्यादा नुकसान होने से बच गया. बताया जाता है कि घटना सुबह 4:35 का बजे की है. बेपटरी हुआ कोच का कुछ भाग अप लाइन की ओर आ गया. जिससे अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. घटना की सूचना पाते ही धनबाद कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. विभागीय निर्देश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा दिया गया है. पहाड़पुर के स्टेशन प्रबंधक आरपीएफ तथा पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.

कई यात्री परेशान

भले ही ये हादसा टल गया हो लेकिन यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से कई यात्री इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं. कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा मुंबई रेल भी रूक गयी है.

रिपोर्ट- वेंकटेश शर्मा / विकास

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel