11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओलंपिक के लिए नये सिरे से तैयारी की रणनीति बनायेंगे आईओए और खेल मंत्रालय

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और तोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखा पत्र

भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को स्वीकार किया कि तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के करियर पर असर पड़ेगा और खेल मंत्रालय के साथ तैयारी की संशोधित रणनीति बनाते समय इस मसले को ध्यान में रखा जाएगा.

आईओए ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और तोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ खेल एक साल के लिए टलने से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर, क्वालीफिकेशन और योजना पर असर पड़ेगा.

हम सभी जरूरी मदद करेंगे.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बातचीत कर रहा हूं. भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद महासंघों से बात की जाएगी. खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.” उन्होंने कहा,‘‘ हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मशिवरा करके तैयारी की नयी योजनाएं बनाएंगे.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कई खेलों पर गहरा असर पड़ा है न सिर्फ ओलंपिक पर बल्कि इस संक्रामक बीमारी के कारण आईपीएल भी 15 अप्रैल तक स्थगित हो चुका है. लेकिन अब भी ये निश्चित नहीं है कि भारत का ये सबसे चर्चित लीग का आयोजन इस साल हो भी पाएगा या नहीं.

जबकि इससे पहले ही दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा इन्हीं कारणों से रद्द कर दिया गया था. कोरोना का असर इतना है कि आईपीएल का अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान का बेहद पोपुलर लीग PSL भी कोरोना की वजह से अधूरा समाप्त हुआ.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel