25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आप जानते हैं IAS का पुराना नाम क्या था? कौन थे पहले आईएएस अधिकारी? जानिए ऐसे 9 रोचक सवालों के जवाब

क्या आपको पता है कि आईएएस (IAS) का पुराना नाम क्या था? कौन थे देश के पहले आईएएस (IAS) अधिकारी? देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थी? आपके मन में भी ऐसे ही कई सवाल होंगे. आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब क्या हैं.

Do You Know about IAS Officer: हर साल लाखों लोग देश के सिविल सेवक बनने की उम्मीद में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देते हैं और उनमें से अधिकांश किसी भी अन्य सेवा से अधिक आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं. हमारे देश में सिविल सेवाओं की पहचान आईएएस के रूप में की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आईएएस (IAS) का पुराना नाम क्या था? कौन थे देश के पहले आईएएस (IAS) अधिकारी? देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थी? आपके मन में भी ऐसे ही कई सवाल होंगे. आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब क्या हैं.

आईएएस (IAS) का पुराना नाम क्या था?

आईएएस (IAS) का पुराना नाम, भारतीय लोक सेवा (Indian Civil Service) था.

भारतीय सिविल सेवा के जनक कौन हैं?

चार्ल्स कॉर्नवालिस को भारत सिविल सेवा का जनक कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने भारत में सिविल सेवाओं में सुधार और आधुनिकीकरण किया था.

कौन थे देश के पहले आईएएस (IAS) अधिकारी?

देश के पहले आईएएस (IAS) अधिकारी सत्येन्द्रनाथ टैगोर थे. उनका जन्म 1 जून 1842 को कोलकाता में हुआ था.

देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थी?

देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा थीं.

आईएएस (IAS) का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईएएस (IAS) का फुल फॉर्म भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) होता है.

आईएएस का वेतन प्रति माह कितना होता है?

56,000 रुपये से 2,50,000 रुपये तक होती है.

आईएएस बनने के लिए आयु सीमा कितना होना चाहिए?

उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आईएएस बनने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आईएएस का पावर क्या होता है?

आईएएस अधिकारियों के पास प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों को बनाने और लागू करने का अधिकार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें