10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे की आज 83 ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

10 अप्रैल को 83 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें लंबी दूरी के साथ लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं. सोमवार को पांच ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशनों में भी परिवर्तन किया गया है. 11 अप्रैल को भी शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) की विज्ञप्ति के अनुसार 10 अप्रैल को 83 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें लंबी दूरी के साथ लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं. सोमवार को पांच ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशनों में भी परिवर्तन किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार (11 अप्रैल) को भी शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी है.

सोमवार (10 अप्रैल) को रद्द रहनेवाली ट्रेनों के नाम-

12801 पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस

12802 नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस

13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस

18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस

18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस

22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस

15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस

02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल

02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल

03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल

12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

Also Read: देवघर त्रिकूट रोप-वे हादसा: 1 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ रोप-वे, घटे पर्यटक, 20000 लोगों का रोजगार प्रभावित

सोमवार (10 अप्रैल) को रद्द रहनेवाली ट्रेनों के नाम-

13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस

13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस

13503 बर्दवान-हटिया मेमू एक्सप्रेस

13504 हटिया-बर्दवान मेमू एक्सप्रेस

15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस

17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस

18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस

18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस

18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस

18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस

18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

18640 आरा-रांची एक्सप्रेस

20840 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस

15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कहां-कहां हैं बारिश के आसार? वज्रपात की भी आशंका, येलो अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें