18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में निकाय चुनाव से पहले अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, जानें पूरा मामला

बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी मोहम्मद निसार को पुलिस ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. वह घर में अवैध रूप से शस्त्र बनाने का काम कर रहा था.

बरेली. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस ने सोमवार को बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में घर में चल रही एक अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गये है. कुछ अधबने भी बने हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये आरोपी से पुलिस पूछताछ की. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी मोहम्मद निसार को पुलिस ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. वह घर में अवैध रूप से शस्त्र बनाने का काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहम्मद निसार अपने घर में अवैध शस्त्र बना रहा है. यह अवैध शस्त्र निकाय चुनाव को लेकर तैयार किए जा रहे थे.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के घर से एक बंदूक, एक हाफ बंदूक (पौनिया), एक अधबनी बंदूक, तीन तमंचे, तीन अधबने तमंचे, 10 स्प्रिंग, चार रेती, एक शिकंजा, लोहे की 10 बड़ी आरी, लोहे की छोटी आरी, 5 ग्रेंडर ब्लेड, एक पेचकस, दो हथौड़े, चार छेनी बरामद की. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद निसार से पूछताछ की. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. पुलिस ने निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पुराने अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब और भट्टियों की तलाश में भी छापेमारी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर प्लानिंग तैयार की जा रही है.

Also Read: अलीगढ़ में स्नातक की छात्राओं पर तेजाब डालने की धमकी, SSP से मिलकर बोलीं- कर्रवाई नहीं तो करूंगी अत्महत्या
पिछले महीने भी पकड़ी गयी थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री 

बता दें कि बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के समीप पिछले महीने भी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. उस समय भी पुलिस ने छापा मारकर मौके से देसी बंदूक, रिवॉल्वर, पौनिया, रायफल, तमंचे समेत अर्धनिर्मित तमंचे और इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए थे. पुलिस धौंराटांडा के समीप गांव मुड़िया हाफिज के कब्रिस्तान के पास से अवैध हथियार बनाते धौंराटांडा निवासी खतीब उर्रहमान उर्फ खतीब को पकड़ी थी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गये थे. पुलिस को मौके से दो तमंचे, एक पौनिया 315 बोर, एक बंदूक व देसी रिवॉल्वर और कारतूस समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमंचे व बंदूके मिली थी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel