21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती, जानें क्या है वजह?

पवन मुंजाल हीरो ग्रुप के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल के बेटे हैं. वह 1986 में हीरो मोटोकॉर्प में शामिल हुए और कंपनी में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया.

हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के निश्चित वेतन में 20 प्रतिशत कटौती करने की मंजूरी दे है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए खुद मुंजाल ने आग्रह किया था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि मुंजाल ने इसी साल चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की भूमिकाएं अलग-अलग करने और एक सीईओ को नियुक्त करने का निर्णय लिया था

पवन मुजाल ने खुद किया वेतन में कटौती 

कंपनी ने कहा, “इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से अपना वेतन 20 प्रतिशत घटा दिया है. नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के बाद बुधवार को हुई बैठक में निदेशक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी.” कंपनी ने कहा कि संशोधित पारिश्रमिक एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा.

99.55 करोड़ थी पवन मुंजाल की सालाना सैलरी 

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मुंजाल का कुल वेतन वित्त वर्ष 2022-23 में 99.55 करोड़ रुपये था. हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल मार्च में कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (रणनीति प्रमुख) निरंजन गुप्ता को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया था. उनकी नई जिम्मेदारी एक मई, 2023 से प्रभावी हो गई है. मुंजाल ने कंपनी के निदेशक मंडल के कार्यकारी चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी अपने पास ही रखी है.

पवन मुंजाल टू-व्हीलर्स की दुनिया में बड़ा नाम 

पवन मुंजाल मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक हैं. वह हीरो ग्रुप के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल के बेटे हैं. वह 1986 में हीरो मोटोकॉर्प में शामिल हुए और कंपनी में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया.

उनके नेतृत्व में, हीरो मोटोकॉर्प 20% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी

उनके नेतृत्व में, हीरो मोटोकॉर्प 20% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता बन गई है. उन्होंने दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका जैसे नए बाजारों में भी कंपनी के विस्तार का नेतृत्व किया है. मुंजाल हीरो फ्यूचर एनर्जीज, हीरो फिनकॉर्प और हीरो इलेक्ट्रिक सहित कई कंपनियों के निदेशक मंडल के सदस्य हैं. वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के भी सदस्य हैं.

हालिया वित्तीय प्रदर्शन के मद्देनजर वेतन में कटौती 

2023 में हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने मुंजाल के वेतन में 20% कटौती को मंजूरी दी. यह निर्णय कंपनी के हालिया वित्तीय प्रदर्शन के मद्देनजर लिया गया था, जो बढ़ती इनपुट लागत और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों से प्रभावित हुआ है. मुंजाल ने कहा है कि वह वेतन कटौती की जरूरत को समझते हैं और मौजूदा चुनौतियों से पार पाने के लिए वह कंपनी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह भारतीय व्यापार समुदाय में एक सम्मानित व्यक्ति हैं और अपने नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए जाने जाते हैं. वह भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के विकास के भी प्रबल समर्थक हैं.

Also Read: Hero MotoCorp का बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर, अगले कुछ महीनों में कई नए मॉडल बाजार में उतारने का प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें