21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Yoga Day 2021 In Jharkhand : कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागरई ने घरों में योगासन कर निरोग रहने का दिया संदेश, देखिए तस्वीरें

International Yoga Day 2021 In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (शचिंद्र कुमार दाश) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष लोगों ने घरों में योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम था 'योग फॉर वेलनेस'. सोमवार को लोगों ने परिवार के साथ घरों में ही योग किया. कोविड-19 को लेकर क्षेत्र के आम से लेकर खास लोग घरों में ही योग करते नजर आये. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं विधायक दशरथ गागरई समेत अन्य ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया.

International Yoga Day 2021 In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (शचिंद्र कुमार दाश) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष लोगों ने घरों में योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम था ‘योग फॉर वेलनेस’. सोमवार को लोगों ने परिवार के साथ घरों में ही योग किया. कोविड-19 को लेकर क्षेत्र के आम से लेकर खास लोग घरों में ही योग करते नजर आये. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं विधायक दशरथ गागरई समेत अन्य ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया.

केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने दिल्ली स्थित अपने आवास में रोजाना की तरह सोमवार को भी योग किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी बनाता है. योग को अपनी जीवन शैली में उतारें. इसकी ऊर्जा और सकारात्मकता से लाभान्वित हों.

Undefined
International yoga day 2021 in jharkhand : कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागरई ने घरों में योगासन कर निरोग रहने का दिया संदेश, देखिए तस्वीरें 4
Also Read: International Yoga Day 2021 In Jharkhand : झारखंड में बढ़ रहा है योग का बाजार, 3.50 करोड़ पहुंचा प्रति माह, योग प्रशिक्षकों की संख्या भी बढ़ी, इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा क्रेज

खरसावां विधायक दशरथ गागरई पत्नी बासंती गागराई के साथ खरसावां के लोसोदिकी स्थित आवास पर करीब एक घंटे तक योग कर पसीना बहाया. दशरथ गागराई ने कहा कि सभी लोग अपनी दिनचर्या में योग एवं व्यायाम को भी शामिल करें. ध्यान/प्राणायाम करें. यह हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में हमारी मदद करता है. अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें.

Undefined
International yoga day 2021 in jharkhand : कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागरई ने घरों में योगासन कर निरोग रहने का दिया संदेश, देखिए तस्वीरें 5
Also Read: IRCTC/Indian Railways News : बंगाल और ओडिशा का सफर होगा आसान, इस तारीख से फिर पटरियों पर दौड़ेगी हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

मालूम हो कि इस वर्ष कोविड-19 को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने अपने घरों में ही योगाभ्यास किया. इसके अलावा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम, काली मंदिर सामुदायिक भवन आदि में भी लोगों ने सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास किया.

Undefined
International yoga day 2021 in jharkhand : कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागरई ने घरों में योगासन कर निरोग रहने का दिया संदेश, देखिए तस्वीरें 6
Also Read: Monsoon की बारिश से बढ़ा मच्छरों का आतंक, रात काटना हो रहा मुश्किल, आखिर क्यों नहीं मच्छरदानी का वितरण कर रहीं सहिया दीदी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरायकेला स्थित राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक ने अलग ही अंदाज में योग किया. छऊ गुरु तपन पटनायक छऊ नृत्य को योग से जोड़ते हुए कई आसन किये. इस दौरान छऊ नृत्य के कई भंगिमाओं को योग से जोड़ कर योग को रोचक व आकर्षक बनाया. उन्होंने बताया कि सरायकेला छऊ नृत्य के कई ऐसी भंगिमाएं हैं, जिससे योग कला के विभिन्न आयामों के दर्शन प्राप्त होते हैं. इधर, भाजपाइयों ने अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास किया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें