19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए.

Agra News: जिले के कोठी मीना बाजार मैदान के पास स्थित रतन चौक पर कुर्मी समाज द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति की स्थापना की गई, जिसका अनावरण करने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं. इस दौरान मौके पर समाज व भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. मूर्ति का अनावरण करने के बाद राज्यपाल ने विचार गोष्ठी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला. राज्यपाल के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरते हुए था.

आगरा के रतन चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना की गई है. वहीं दूसरी तरफ समाज द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्मी क्षत्रिय समाज के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Also Read: Agra News: आगरा के ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम अब ‘अशोक सिंघल मार्ग’, मेयर बोले-मिटा दी जाएंगी गुलामी की यादें

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करीब 3:00 बजे रतन चौक चौराहे पर पहुंची, जहां पर उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य विधि मंत्री एस पी सिंह बघेल, राज्य मंत्री जी एस धर्मेश, महापौर नवीन जैन सहित तमाम बीजेपी नेता मौके पर मौजूद रहे.

Also Read: Agra News: आगरा का तिरंगा चौक वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में होगा शामिल, जानें वजह

सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के अनावरण के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विचार गोष्ठी में पहुंची, जहां पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का विधिवत शुभारंभ किया. राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र के प्रति योगदान अभूतपूर्व है. सरदार पटेल की विचारधारा राष्ट्र विचार प्रासंगिक है और युवा पीढ़ी को सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी चाहिए.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें