13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, अभी तक नहीं मिला शव खोजबीन जारी

तालाब से शव निकालने के लिए गोताखोर को बुलाने के लिए कोशिश की जा रही है. महागामा एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि तालाब में डूबने की सूचना मिली है. प्रशासन के द्वारा गोताखोर के टीम से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.

बोआरीजोर प्रखंड की लीलातरी दो पंचायत के सबापोखर गांव के तालाब में डूबने से 53 वर्षीय गणेश मरांडी की मौत की हा गयी. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के पास उपस्थित ग्रामीण व मृतक की पत्नी होपनमय किस्कू जलावन की लकड़ी इकट्ठा कर बांध रहे थे. इस दौरान दोपहर को 12:00 बजे गणेश ने तालाब के किनारे कपड़ा एवं चप्पल खोलकर पत्नी के समक्ष नहाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. कहा कि तालाब को पार कर दूसरे किनारे जाना है. तालाब गहरा व बड़ा होने के कारण वह तालाब से निकल ही नहीं पाया. मृतक के पत्नी ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों के द्वारा केला का स्तंभ बना कर तालाब में खोजबीन शुरू की गयी. पर गहरे तालाब होने के कारण शव का अता-पता नहीं चल पाया है. वह अपने पीछे दो पुत्र प्रकाश मरांडी, सरवन मरांडी व एक पुत्री मनीषा मरांडी को छोड़ गया है. मृतक का पूरा परिवार मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता है.


परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

तालाब के पास मृतक की पत्नी चीत्कार मारकर रो रही थी. मौजूद भीड़ में महिलाएं परिजनों के आंसू पोंछने में लगी थी. ग्रामीणों ने ही ललमटिया पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास घटनास्थल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. कहा कि मृतक के पत्नी के अनुसार तालाब में डूब कर मौत हो गयी. पुलिस तालाब के पास चौकीदार को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. किसी भी व्यक्ति को तालाब में घुसने के लिए मना किया गया है . तालाब से शव निकालने के लिए गोताखोर को बुलाने के लिए कोशिश की जा रही है. महागामा एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि तालाब में डूबने की सूचना मिली है. प्रशासन के द्वारा गोताखोर के टीम से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. गोताखोर टीम के आने पर तालाब से शव निकालने की कार्य शुरू की जायेगी.

Also Read: गोड्डा : प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस वाहन पर भी पथराव दारोगा हुए चोटिल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel