15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलेनियम पार्क से दक्षिणेश्वर तक घाटों का होगा सौंदर्यीकरण, गंगा आरती की तैयारियों में जुटा नगर निगम

पश्चिम बंगाल में गंगा आरती को लेकर महानगर में तैयारी चल रही है.कोलकाता से दक्षिणश्वेर तक नदी के दोनों किनारे स्थित घाटों का सौंदर्यीकरण एवं पौधरोपण किया जायेगा. भाजपा को जो कहना है कहे. ममता बनर्जी लोगों के दिलों में हैं और रहेंगी.

पश्चिम बंगाल में गंगा आरती को लेकर महानगर में तैयारी चल रही है. इसके मद्देनजर कोलकात, हावड़ा व दक्षिणेश्वर गंगाघाट के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है. अगले दो वर्षों में घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होगा. यह जानकारी कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim)ने दी. वह आउट्राम घाट पर ‘सी इक्स्प्लोरर इंस्टीट्यूट’ के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मेयर ने कहा कि कोलकाता से दक्षिणश्वेर तक नदी के दोनों किनारे स्थित घाटों का सौंदर्यीकरण एवं पौधरोपण किया जायेगा.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : शुभेंदु अधिकारी की आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक
सीएम के पसंद वाले घाट पर होगी गंगा आरती

मेयर ने बताया कि गंगा आरती के लिए निगम की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री कोलकाता के जिस घाट को चुनेंगी, वहीं गंगा आरती की जायेगी. इससे पहले घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया जायेगा. गंगा आरती की वजह से कोलकाता में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या पंचायत चुनाव के मद्देनजर हिंदू वोटरों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना बनायी है और भाजपा इसे हिंदू कार्ड बता रही है. इस पर मेयर ने कहा कि हम कोई हिंदू कार्ड नहीं खलते. भाजपा को जो कहना है कहे. ममता बनर्जी लोगों के दिलों में हैं और रहेंगी. ज्ञात हो कि गंगा आरती के लिए निगम द्वारा बाजेकदमतला और मिलेमियम पार्क को चिह्नित किया गया है. इन दोनों में से किसी एक घाट पर गंगा आरती होगी, जिसे सीएम पसंद करेंगी.

Also Read: सुंदरवन में पहली बार बीएसएफ की महिला जवानों की तैनाती, मिली फ्लोटिंग बीओपी की कमान
डूबते को बचाने का दिया जायेगा प्रशिक्षण

‘सी इक्स्प्लोरर इंस्टीट्यूट’ के कार्यक्रम में मेयर ने ‘घाटेर कोथा’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया. यह इंस्टीट्यूट कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस व हावड़ा पुलिस के साथ मिल कर नदी में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए आमलोगों एवं पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देगा.

Also Read: बीरभूम में इस्कॉन मंदिर और सेंटर आग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel