13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Geeta Jayanti 2021: इस दिन मनाई जाएगी गीता जयंती, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

Geeta Jayanti 2021: हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गीता जयंती मनाई जाती है और गीता के अनमोल ज्ञान को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाता है.

Geeta Jayanti 2021: 14 दिसंबर को गीता जयंती है. यह हर वर्ष मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. इस दिन मोक्षदा एकादशी भी मनाई जाती है. इतिहासकारों की मानें तो साल 2021 गीता उपदेश का 5159 वां वर्ष है.

Geeta Jayanti 2021: तिथि

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 13 दिसंबर दिन सोमवार को रात 09 बजकर 32 मिनट पर हो रहा है. अगले दिन 14 दिसंबर दिन मंगलवार को रात 11 बजकर 35 मिनट तक एकादशी तिथि (Geeta Jayanti 2021) मान्य होगी. ऐसे में इस वर्ष गीता जयंती 14 दिसंबर को मनाई जाएगी.

Geeta Jayanti 2021: पूजा विधि

गीता जयंती (Geeta Jayanti 2021) के दिन ब्रह्म बेला में उठकर भगवान श्रीविष्णु को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें. इसके पश्चात, गंगाजल युक्त पानी से स्नान कर ॐ गंगे हर हर गंगे का मंत्रोउच्चारण कर आमचन करें. अब स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु की पूजा पीले फल, पुष्प, धूप-दीप, दूर्वा आदि चीजों से करें. साधक के पास पर्याप्त समय है, तो गीता पाठ जरूर करें। अंत में आरती अर्चना कर पूजा संपन्न करें.

मोक्षदा एकादशी तिथि 2021 (Mokshada Ekadashi Tithi 2021)

गीता जयंती के दिन ही मोक्षदा दकादशी का व्रत रखा जाता है. ऐसे में उदयातिथि 14 दिसंबर की होने के कारण मोक्षदा एकादशी का व्रत मंगलवार के दिन रखा जाएगा. एकादशी व्रत की पूजा सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि के बाद ही की जाती है.

Mokshada Ekadashi Tithi 2021: मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त और पारण का समय

मोक्षदा एकादशी मंगलवार, दिसम्बर 14, 2021 को

पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 07:06 am से 09:10 am

एकादशी तिथि प्रारम्भ – दिसम्बर 13, 2021 को 09:32 pm बजे

एकादशी तिथि समाप्त – दिसम्बर 14, 2021 को 11:35 pm बजे

यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें