29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़: जमीनी विवाद में हुई फायरिंग, गोली लगने से 3 घायल, तीन आरोपी हिरासत में

अलीगढ़ में मामूली विवाद में फायरिंग हो गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए. दो घायलों को सीने में गोली लगी है.घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

अलीगढ़ में मामूली विवाद में पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष बंदूक ले आया और फायरिंग कर दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. दो घायलों को सीने में गोली लगी है. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घटना थाना गोंडा इलाके के गांव ताल नगर की है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. थाना गोंडा के ताल नगर में राजेंद्र सिंह और योगेश पक्ष में पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं सोमवार को भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह जब राजेंद्र सिंह पक्ष की तरफ से महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. उसी समय योगेश पक्ष की महिलाओं से कहासुनी हो गई. महिलाओं की कहासुनी बड़े विवाद में बदल गई. इस दौरान पीएससी में तैनात योगेश बंदूक निकाल लाया और दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है.

घायलों का चल रहा इलाज

तीन घायलों में जीतपाल सिंह, 17 साल की सोनिया और 65 साल के राजेंद्र सिंह को गोली लगी है. जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. मारपीट का यह वीडियो भी सामने आया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मौके पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि एक ही परिवार के सगे सम्बन्धियों के मध्य मामूली बात को लेकर विवाद की सूचना पर तत्काल मौका मुआयना किया गया, एक व्यक्ति के पेट में तथा दूसरे व्यक्ति की टांग में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, तीसरा व्यक्ति सामान्य घायल है. घायलों को तत्काल उपचार हेतु भेजा गया, एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है शेष दोनों खतरे से बाहर है. तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई, मौके पर शांति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें