19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: नमकीन गोदाम में लगी आग, लोगों ने सीढ़ी से कूदकर बचाई जान

Kanpur News: नमकीन गोदाम में आग लगने से दो कर्मचारी अंदर ही फंस गए. उन्हें किसी तरह सीढ़ियों से कूदकर अपनी जान बचायी. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Kanpur News: कानपुर जिले के हरबंस मोहाल थाना अंतर्गत सुतरखाना में गुरुवार की शाम नमकीन के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया.

मानकों को ताक पर रखकर बनायी जा रही थी नमकीन

बता दें, आग लगने से नमकीन गोदाम में दो कर्मचारी अंदर ही फंस गए. उन्हें किसी तरह सीढ़ियों से कूदकर अपनी जान बचायी. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर जांच के दौरान बताया गया कि मानकों को ताक पर रखकर गोदाम में नमकीन बनायी जा रही थी.

Also Read: Kanpur News: ओपन माइक शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विधायक अमिताभ बाजपेई रहे मुख्य अतिथि
नमकीन के गोदाम में लगी आग 

पूरा मामला हरबंश मोहाल थाना अंतर्गत सुतरखाना का है, जहां पर एक तीन मंजिला बिल्डिंग में संचालित नमकीन के गोदाम में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने से उसमें मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी. कुछ लोग जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन आग के विकराल रूप लेने की वजह से कुछ लोग वहीं फंस गए.

Also Read: Kanpur News: 1984 सिख विरोधी दंगों की SIT ने दोबारा खोली फाइल, काकादेव के दो केसों की समीक्षा शुरू
लोगों को सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग से नीचे उतारा गया

स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को सूचना देने के बाद खुद ही सीढ़ी लगाकर लोगों को बिल्डिंग से नीचे उतारा. शुरुआती जांच में पता चला है कि मानकों को ताक पर रखकर बिल्डिंग में नमकीन बनायी जाती है

आग लगने के कारण का नहीं चल सका पाता

फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही आग लगने का कारण पता चल सकेगा.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में मानक विहीन अस्पतालों पर चला सीएमओ का हंटर, दो अस्पताल सील

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें