मुख्य बातें
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज सबसे पहले हम बात करेंगे स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स में बेस्ट और वर्स्ट ड्रेस्ड सेलेब्स की. जहां कियारा आडवाणी और अनन्या पांडे ने अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस किया. वहीं फैंस को नोरा फतेही, भूमि पंडनेकर के लुक बिल्कुल फेल लगें. इधर खतरों के खिलाड़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब शो कब से शुरू होगा, कहां शूट होगा और कौन-कौन से कंटेस्टेंट इसमें भाग लेंगे, सभी डिटेल्स सामने आ गई हैं.
