मुख्य बातें
Pathaan News LIVE: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल किए जा रही है. हर तरफ बस इस फिल्म की तारीफ हो रही है. रविवार को एक्टर ने अपने मुंबई स्थित घर मन्नत की बालकनी में नजर आए. वहीं, एक पीसी में किंग खान बोले- मेरी चार साल बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है. चार साल तो घर पर नहीं था, क्योंकि डेढ़ दो साल से, तो मैं पठान फिल्म की शूटिंग ही कर रहा था. इन सालों में कुछ अच्छा हुआ. कुछ बुरा हुआ. मैं काम नहीं कर रहा था.
