मुख्य बातें
बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है. कभी किसी की लड़ाई सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है, तो कभी किसी स्टार्स की दोस्ती मिसाल बन जाती है. आज हमारे लिए गौरव का क्षण है, जहां दीपिका पादुकोण फीफा ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद सीधे ऑस्कर में ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगी. एक्ट्रेस ऑस्कर 2023 में प्रस्तुतकर्ताओं में से एक होंगी. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में मंजुलिका की भूमिका निभाने के लिए चार ए-लिस्ट अभिनेत्रियों पर विचार किया जा रहा है. रणबीर कपूर ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बात की है.
