10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Updates: आलिया की प्रेग्नेंसी पर अनुष्का का कमेंट, शहनाज ने परफॉरमेंस से जीता दिल

Entertainment News LIVE Updates: सलमान खान और साउथ एक्टर राम चरण की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में वो दोनों साथ में पोज देते हुए फोटो क्लिक करवाते दिखे. वहीं, शाहरुख खान ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने लंबा- चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

लाइव अपडेट

सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है. इन तसवीरों में वो पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने श्रग कैरी किया है. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

आलिया की प्रेग्नेंसी पर अनुष्का ने किया ऐसा कमेंट

आलिया और रणबीर कपूर ने गुड न्यूज शेयर की है कि जल्द ही उनके घर में एक नन्हें मेहमान का स्वागत होनेवाला है. इसपर अनुष्का शर्मा के कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- क्लब में स्वागत नये मॉम एंड डैडी.

Entertainment News Updates: आलिया की प्रेग्नेंसी पर अनुष्का का कमेंट, शहनाज ने परफॉरमेंस से जीता दिल
Entertainment news updates: आलिया की प्रेग्नेंसी पर अनुष्का का कमेंट, शहनाज ने परफॉरमेंस से जीता दिल 1

अनन्या पांडे का लेटेस्ट फोटोशूट

अनन्या पांडे ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वो लहंगा पहने पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में वो बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं.

शहनाज गिल ने दी दमदार परफॉरमेंस

शहनाज़ गिल ने उमंग 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को इंप्रेस किया. बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद घर-घर में पहचान बनाने वाली शहनाज़ ने वरुण धवन-कियारा आडवाणी की लेटेस्ट फिल्म 'जुगजुग जीयो' के 'द पंजाबबन सॉन्ग' पर परफॉर्म किया. शहनाज़ ने अपने लोकप्रिय गानों 'हौली हौली गिद्धे विच नच पटलोनी' और 'कुर्ता पायजामा' पर भी परफॉर्म किया. गुलाबी रंग की पोशाक पहने, शहनाज़ बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने मंच पर आग लगा दी. शहनाज को बिग बॉस के बाद पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. उमंग, मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित एक वार्षिक चैरिटी शो है. इस साल भी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने पुलिस बल का मनोरंजन करने के लिए परफॉर्म किया और अपनी अथक सेवा के लिए उनकी प्रशंसा की और आभार जताया.

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त की फोटो

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त की लेटेस्ट तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उन्होंने लाइट ब्लू स्लिप वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना, इसे हील्स के साथ पेयर किया.

Entertainment News Updates: आलिया की प्रेग्नेंसी पर अनुष्का का कमेंट, शहनाज ने परफॉरमेंस से जीता दिल
Entertainment news updates: आलिया की प्रेग्नेंसी पर अनुष्का का कमेंट, शहनाज ने परफॉरमेंस से जीता दिल 2

'उमंग फेस्टिवल 2022' में शाहरुख खान

मुबंई पुलिस के लिए आयोजित 'उमंग फेस्टिवल 2022' में शाहरुख खान ने डांस किया. अपनी फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से आई एम द बेस्ट गाने पर उन्होंने शानदार डांस किया.

Phone Bhoot टीजर

कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म फोन भूत का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म का मोशन पोस्टर काफी दिलचस्प है. मूवी की रिलीज डेट कल सुबह 11 बजे जारी की जाएगी.

ईडी दफ्तर पहुंची जैकलीन फर्नाडीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज ईडी के दफ्तर पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ होनी है. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में वो एजेंसी की रडार पर है.

कपिल शर्मा ने सिद्धू मूसे वाला को दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इनदिनों अपनी इंटरनेशनल टूर के लिए कनाडा में हैं. कॉमेडियन ने 25 जून शनिवार को वैंकूवर में अपने पहले शो की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत गायकों सिद्धू मूसे वाला और केके को श्रद्धांजलि दी. जिसका वीडियो अब सामने आया है.

एक विलेन रिटर्न्स का फर्स्ट लुक आउट

वर्ष की सबसे प्रत्याशित एक्शन थ्रिलर के रूप में, एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई 2022 को रिलीज़ के लिए तैयार है - इस मनोरंजक फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने इसका पहला लुक लॉन्च किया. 'विलेन' का पर्दाफाश करते हुए, जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया इन कलाकारों के टीज़र पोस्टर ने फिल्म के उत्साह को एक पायदान ऊपर ले आये है।

प्रेग्नेंट हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही है. उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर बैठे है. अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट से एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, हमारा बच्चा….. जल्द ही आ रहा है.

तेजस्वी प्रकाश का एथनिक लुक

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसन्द आती है. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस एथनिक लुक में दिख रही है. वो गुलाबी ब्लाउज के साथ हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी दिखी. जबकि करण व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी स्मार्ट लगे.

सोनू सूद ने इस वीडियो पर किया रिप्लाई

आराधना राठौर ने अपने ट्विटर पर स्ट्रीट-साइड फूड स्टॉल का एक वीडियो शेयर किया, जिसका नाम अभिनेता सोनू सूद के नाम 'सोनू सूद जी चूर चूर नान' पर रखा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपकी मदद की सच्चाई हमारे पूर्वी दिल्ली के रिहायशी इलाक़े में मेरे अपार्टमेंट के पास ही साक्षात नज़र आ रही है कई महीनों से. ख़ुशी होती है देखकर इस शख़्स का ये छोटा सा कारोबार अच्छा चल रहा है. आपके बढ़ाए हाथ ने इन्हें आज रोज़गार से सशक्त कर दिया है. इसपर एक्टर ने रिप्लाई कर लिखा, भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाओ.

प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस वेकेशन

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर निक जोनस संग बेहद रोमांटिक तसवीरें शेयर की है. पहली तसवीर में एक्ट्रेस निक के गाल पर किस करते दिखी. दूसरे फोटो में दोनों याच पर साथ में बैठे दिखे. बता दें कि दोनों तुर्क्स और कैको आइलैंड्स पर वेकेशन मना रहे है.

नोबोजित नारजारी बने डीआईडी मास्टर्स सीजन 5 के विनर

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 के विनर असम के नोबोजित नारजारी बने. अप्पन फर्स्ट रनर अप और आध्याश्री सेकंड रनर अप रही. शो के फिनाले में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली आए थे. नोबोजित नारजारी को ट्राफी के साथ-साथ ईनाम में दस लाख रुपए मिले.

खतरों के खिलाड़ी 12 का प्रोमो

खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो आ गया है. इसमें प्रतीक सहजपाल दिख रहे है. बता दें कि पिछले दिनों रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वो शो से बाहर हो चुके है. हालांकि वाइल्डकार्ड एंट्री में उनका आना तय है.

शाहरुख खान की मिरर सेल्फी वायरल

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म इंटस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर एक्टर ने इंस्टा लाइव किया था. अब एक्टर ने एक सेल्फी पोस्ट किया किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को उन्हें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है. एक्टर ने लिखा, 'केक, एडिट्स सहित हर अच्छी चीज के साथ सिनेमा में मेरे 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद. मेरे लिए जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका आज चौबीसों घंटे काम करना है ताकि अधिक मनोरंजन क्रिएट किया जा सके. आप सभी को प्यार.

राम चरण के घर डिनर पर पहुंचे सलमान खान

साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर सलमान खान डिनर के लिए गए थे. इस दौरान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी थे. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें ये सारे स्टार्स एक साथ दिखे. तसवीर पर यूजर्स ताबड़तोड़ लाइक्स कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें