23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss की एक्स कॉन्टेस्ट एली अब्राहम ने समंदर किनारे कि ऐसी मस्ती, Viral हो रही है तस्वीरें

Elli AvRam photoshoot, Elli AvRam bikini photoshoot, Elli AvRam latest photos, Elli AvRam in maldives: लॉकडाउन के बाद मालदीव सेलिब्रिटिज का फेवरेट डेस्टिनेशन बन चुका है. तापसू पन्नू,वरुण धवन और नेहा धूपिया ने भी मालदीव का रुख किया है, जहां पर उन्होंने अपना धमाकेदार फोटोशूट करवाया है. एली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिनेत्री को स्विमिंग पूल में अपने नाश्ते का आनंद लेते देखा जा सकता है. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने नृत्य वीडियो शेयर करती हुए देखी जाती हैं.

लॉकडाउन के बाद मालदीव सेलिब्रिटिज का फेवरेट डेस्टिनेशन बन चुका है. तापसू पन्नू,वरुण धवन और नेहा धूपिया ने भी मालदीव का रुख किया है, जहां पर उन्होंने अपना धमाकेदार फोटोशूट करवाया है. एली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिनेत्री को स्विमिंग पूल में अपने नाश्ते का आनंद लेते देखा जा सकता है. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने नृत्य वीडियो शेयर करती हुए देखी जाती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

ऐली अवराम जो अपने दोस्त डैनी पांडे के साथ हैं वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी यात्रा से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. पिछले दिनोंॉऐली ने एक जकूज़ी में आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की.

Also Read: Bigg Boss 14: आज होगा शो में Double Eviction, जानिए कौन होगा घर से बेघर

कुछ कुछ दिनों पहले एली ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसमें उन्होंने गुलाबी और नीले रंग की बिकिनी पहनी थी और उन्होंने भोजन के एक बास्केट के साथ अपनी एक तस्वीर ली थी. ” उन्होंने कैप्शन लिखा था ईट वेल स्विम वेल☀️ ???? एली ने अपनी तस्वीरों में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया है इसके साथ ही वो जेट स्कीइंग के भी मजे लेती दिख रही हैं. एली अवराम ने इस दौरान स्कूबा डाइविंग के भी मजे लिए हैं.

मिकी वायरस के की थी बॉलीवुड में इंट्री

वर्क फ्रंट की बात करें तो एली अवराम ने सौरभ वर्मा की कॉमेडी मिकी वायरस से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ अपनी पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं में अभिनय किया. एली ने तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में भी कैमियो किया था. इस साल रिलीज फिल्म मलंग में भी वो एक अहम भूमिका निभाती नजर आई थी. कुडियां शेहर दियां, अरबपति, चम्मा चम्मा और जिला हिलेला जैसे आईटम डांस में भी नजप आई थीं. उसने टाइपराइटर और इनसाइड एज 2 जैसे वेब शो में भी अभिनय किया है।

Also Read: Kajal Aggarwal Wedding: अपने पति की बाहों में कुछ यूं नजर आईं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, सोशल मीडिया पर Viral हो रही हैं शादी की photos

बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी एलि अवराम ने बिग बॉस सीजन 8 और सीज़न 9 में एक अतिथि के रूप में शो में भाग लिया। ऐली कपिल शर्मा के चैट शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी दिखाई दी और वह झलक दिखला जा 7 में एक प्रतियोगी रही हैं .

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel